ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: मेगन शट की यही ख्वाइश, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो सेमीफाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया इस शानदार टूर्नामेंट में पहली टीम बनी जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
अद्यतन - फरवरी 20, 2023 5:16 अपराह्न

इस समय दक्षिण अफ्रीका में ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया इस शानदार टूर्नामेंट में पहली टीम बनी जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें, ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी चार मुकाबलों में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
टीम की सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज गेंदबाज मेगन शट ने इस मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है। शट का यही सपना है कि वो सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ खेले। उनके मुताबिक अगर इन दोनों टीमों के बीच मैच होता है तो यह काफी रोमांचक होगा और कई लोग इसका लुफ्त उठा सकेंगे।
बता दें, ग्रुप 2 से इंग्लैंड पहली टीम है जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 19 फरवरी को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 3 रन से मात दी थी और उसके बाद ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय टीम को 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। अगर टीम इस मैच को जीत जाती है वो भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं अपने ग्रुप में टॉप में बने रहने के लिए इंग्लैंड को पाकिस्तान को अखिरी ग्रुप मुकाबले में मात देनी होगी।
अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल में काफी शानदार मैच देखने को मिलेगा: मेगन शट
मेगन शट ने क्रिकेट.कॉम.एयू को बताया कि, ‘अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच होता है तो यह काफी शानदार बात होगी क्योंकि हमने उनके खिलाफ हाल ही में सीरीज खेली है। मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक दूसरे के बारे में काफी अच्छी तरह से जानती है और यह काफी शानदार मैच होगा।’
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘हमें इस समय नहीं पता कि हम किसके खिलाफ खेलने वाले हैं लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो यह काफी शानदार मुकाबला होगा।
काफी अच्छा लग रहा है कि हमने अपने सभी चार ग्रुप मुकाबले जीते। उम्मीद करती हूं कि मैं और मेरी टीम आने वाले सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच को भी जीतकर इस ट्रॉफी को अपने नाम करें। सभी काफी अच्छी टीमें है और अब हमारी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।’