हार्दिक पांड्या के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर अपडेट आ गई है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर अपडेट आ गई है!

भारतीय टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक हार्दिक फिनिशर के तौर पर खेलेंगे।

Hardik Pandya and Shreyas Iyer of India
Hardik Pandya and Shreyas Iyer of India. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए तैयार है और टीम में बदलाव भी हो गए हैं। वहीं, उन सभी खबरों पर विराम लग चुका है, जो हार्दिक पांड्या से जुड़ी हुई थी। जहां हार्दिक को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आई रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि इस ऑलराउंडर के गेंदबाजी ना करने से BCCI परेशान है और पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का रोल तय हो गया है!

अपनी चोट के बाद से हार्दिक पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। सबसे पहले वो लंका दौरे पर फ्लॉप साबित हुए और फिर IPL में भी वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी का टी-20 वर्ल्ड कप टीम से पत्ता नहीं कटा है और अक्षर को रिजर्व की सूची में डाल टीम में शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल कर लिया गया है।

*भारतीय टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक हार्दिक फिनिशर के तौर पर खेलेंगे।
*फिलहाल गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं- सूत्र।
*साथ ही इस सूत्र ने दावा किया है कि हार्दिक की गेंदबाजी पर लगातार नजर है।
*टीम हार्दिक को धोनी की तरह फिनिशर की भूमिका में देख रही है।

सहवाग ने दी थी इस खिलाड़ी के लिए सलाह

वहीं, कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हार्दिक को लेकर एक सलाह थी, जिसमें सहवाग ने कहा था कि हार्दिक को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिली थी और उन्हें टीम में बल्लेबाजी का रोल ही अदा करना चाहिए। साथ ही सहवाग ने कहा था कि हार्दिक अपने दम पर टीम को मैच जिताना जानते हैं। अब देखना होगा कि हार्दिक इस मेगा टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp