T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले छह ओवरों का लाभ उठाना बेहद जरूरी- आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रही है

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर अभी से सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और एक मजबूत स्क्वॉड के गठन की तरफ बढ़ रही है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम को हार मिली थी और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। इसलिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Advertisement
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप का आगामी संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है। टीम अपने ग्रुप स्टेज के मैचों में न्यूयॉर्क में आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका का सामना करेगी, जबकि लॉडरहिल में कनाडा से भिड़ेगी।

वहीं टूर्नामेंट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बात पर फोकस किया है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेन इन ब्लू के लिए क्या भूमिका निभाएंगे। उनका मानना है कि रोहित और यशस्वी जायसवाल दोनों पावरप्ले का अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

‘तब आपको आखिरी में पावर हिटर्स की जरूरत होगी’

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, वेस्टइंडीज और न्यूयॉर्क में पहले छह ओवरों का लाभ उठाना बेहद जरूरी होगा। जैसे- जैसे गेंद थोड़ी पुरानी हो जाएगी और मैदान खुल जाएगा, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आएगी और रन बनाना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, तब आपको आखिरी में पावर हिटर्स की जरूरत होगी, क्योंकि पिचें ऐसी ही होंगी। अगर आप उस नजरिए से देखते हैं, तो आपको पहले छह ओवरों का फायदा उठाने की जरूरत है, और यहीं पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान के प्रदर्शन पर बात की है। रोहित शर्मा अब तक खेले गए दोनों टी-20 मैच में खाता भी नहीं खोल पाए हैं, क्योंकि दोनों मैचों में वह शून्य पर आउट हुए।

उन्होंने कहा, जिस तरह से रोहित ने पहले दो मैचों में बल्लेबाजी की, ऐसा लगा कि वह बेहद आक्रामक मोड अपना रहे थे, वह हर गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहे हैं और बिना सेट हुए ऐसा करेंगे।

ये भी पढ़ें-   “उनके साथ बातचीत चल रही है”, टेस्ट टीम में हैरिस और बैनक्रॉफ्ट के भविष्य को लेकर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

Advertisement