ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 को लेकर जो रूट ने दिया बड़ा बयान

यह हमारे लिए काफी शानदार मौका है पिछली गर्मी में जिस तरीके का क्रिकेट हमने बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेला वह काफी शानदार था: जो रूट

Advertisement

Joe Root. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 2023 एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनका यही मानना है कि वो ऑस्ट्रेलिया को इस बेहतरीन सीरीज में मात दे सकते हैं। जो रूट का मानना है कि हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड इस आगामी एशेज़ सीरीज को आसानी से अपने नाम कर लेगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इंग्लैंड ने आखिरी बार यह सीरीज 8 साल पहले अपने नाम की थी। 2019 में दोनों टीमें का स्कोर 2-2 रहा था। जब से बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और ब्रैंडन मैकुलम को हेड कोच की उपाधि दी गई है तब से टीम के प्रदर्शन में काफी निखार आया है। उन्होंने पिछले 10 टेस्ट मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की है जबकि मात्र एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

स्काईस्पोर्ट्स में बात करते हुए जो रूट ने कहा कि, ‘ यह हमारे लिए काफी शानदार मौका है पिछली गर्मी में जिस तरीके का क्रिकेट हमने बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेला वह काफी शानदार था। हमने कई बड़ी टीमों को मात दी और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। हमें यह साबित करना है और अब दुनिया की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमें हमारी परिस्थितियों में खेलेगी। काफी मजा आएगा अगर हम ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में मार देते हैं तो।’

जो रूट ने एशेज को लेकर कही ये बात

जो रूट की मानें तो एशेज काफी बड़ा टूर्नामेंट है और इस सीरीज की शुरुआत एजबेस्टन में हो रही है जो कि काफी अच्छी बात है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘काफी चीजें बदल गई हैं। देश में एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। एजबेस्टन में पहला टेस्ट खेला जाएगा और यहां का माहौल काफी शानदार है। यह मैदान काफी बेहतरीन है और अब हम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

बता दें, 2019 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। स्टीव स्मिथ ने दो शतक जड़ इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।

Advertisement