विराट कोहली के बाद टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनना चाहते हैं केएल राहुल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में केएल भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

Advertisement

KL Rahul. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया वनडे कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी जिस वजह से उन्हें पूरे दौरे से टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को स्टैंड इन कप्तान नियुक्त किया गया है। 19 जनवरी को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा जिसमें अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है।

Advertisement
Advertisement

मैच से ठीक पहले स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस दौरान उन्होंने अपने कप्तानी की जिम्मेदारी को लेकर बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा मौका दिया जाता है तो टेस्ट टीम का नेतृत्व करने में खुशी होगी। बता दें कि इससे पहले केएल राहुल टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए नजर आए थे।

विराट कोहली की तरह हमें भी टीम को आगे ले जाना होगा- केएल राहुल

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , “मैंने इस पर तब तक विचार नहीं किया था जब तक कि नाम सामने नहीं आए, जब तक कि लेख या समाचार का दौर नहीं चल रहा था। जाहिर है, मुझे जोहान्सबर्ग में टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला और यह वास्तव में खास था। परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन यह मेरे लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था और यह कुछ ऐसा होगा जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “देश का नेतृत्व करना हमेशा किसी के लिए भी खास होता है और मैं इससे अलग नहीं हूं। हां, अगर मुझे (टेस्ट कप्तान होने के नाते) दिया जाता है तो यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। यह कुछ ऐसा है जो रोमांचक है, मैं वास्तव में आगे कुछ भी नहीं देख रहा हूं, मैं सिर्फ वर्तमान पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

जब उनसे टीम के नेतृत्व करने के उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तब, राहुल ने स्पष्ट किया कि वह वर्तमान में बने रहना चाहते हैं और बहुत आगे नहीं देखना चाहते हैं, जबकि उनका मुख्य उद्देश्य टीम को आगे ले जाना है। साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि भारत के दो महान कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली ने हमें टीम को आगे ले जाना सिखाया है।

Advertisement