'वह अटैक करके खेलते हैं, यही उनका स्टाइल है...'- हार्दिक पांड्या की कप्तानी के फैन हुए अजय जडेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह अटैक करके खेलते हैं, यही उनका स्टाइल है…’- हार्दिक पांड्या की कप्तानी के फैन हुए अजय जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Hardik Pandya Ajay Jadeja (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya Ajay Jadeja (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या अपनी दावेदारी को और भी मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो वर्ल्ड कप 2023 के बाद हार्दिक पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बनते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।

हार्दिक हमेशा आक्रमक रहते हैं- अजय जडेजा

पहले वनडे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी से अजय जडेजा काफी ज्यादा खुश नजर आए। मैच के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा, ‘आप जब भी हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखते हैं वह कुछ अलग ही अंदाज में खेलते हैं। सिर्फ खेलना ही नहीं जब वह चलते हैं तब भी एक अलग ही वाइब आती है। वह हमेशा आक्रमक रहते हैं।’

अजय जडेजा ने केन विलियम्सन और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अगर आप केन विलियम्सन को देखें तो अगर वह उस दिन रन आउट होते तो लोग कहते कि इतने करीब क्यों ले गए? लेकिन यही उनके खेलने का स्टाइल है। इसी तरह धोनी का स्टाइल था। तो ये हार्दिक पांड्या का स्टाइल है। वह अटैकिंग अंदाज में खेलते हैं जो आपको बोर नहीं करेगा। यह वनडे फॉर्मेट में फैंस की रूचि को वापस लाएगा।’

पहले वनडे मैच में ऐसा था हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

पहले वनडे मैच में भारत ने हार्दिक पांडया के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जब एक के बाद एक विकेट गंवाती हुई नजर आ रही थी।

उस वक्त हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभालते हुए केएल राहुल के साथ 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली थी।

close whatsapp