SA vs IND: ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक’ केप टाउन में पहली टेस्ट जीत हासिल करने के बाद Rohit Sharma

भारत ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

Advertisement

Rohit Sharma. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम ने कल 4 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं इस जीत के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा।

Advertisement
Advertisement

साथ ही बता दें कि यह भारतीय टीम की पिछले सात टेस्ट मैचों में केप टाउन में पहली जीत थी। दूसरी ओर, अब इस जीत को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। रोहित का कहना है कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच जीतों में से एक है।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि केप टाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को पस्त करने के बाद पोस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने का- यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच जीतों में से एक होगी। यहां केप टाउन में इससे पहले जीत हासिल नहीं की थी, तो जाहिर तौर पर यह हमारी यहां हासिल की गई जीतों में सबसे ऊपर है। आप टेस्ट मैचों की तुलना नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह बहुत कठिन है। हर एक टेस्ट मैच का अपना महत्व होता है।

रोहित ने आगे कहा- गाबा (2021) में जो हमने टेस्ट मैच जीता था, उधर ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार टेस्ट मैच में 1988 में हारा था। लगभग 32 साल बाद हमने वहां पर कोई टेस्ट मैच जीता। यह एक तरह से उनका किला बन गया था, यहां वे टेस्ट मैच नहीं हारते थे।

इसलिए आप टेस्ट मैचों की तुलना नहीं कर सकते, लेकिन यहां जीत हासिल करना हमारे लिए बड़ी बात है क्योंकि यहां हम पहली बार जीते हैं। इससे पता चलता है कि यहां प्रदर्शन करना कितना महत्वपूर्ण है। मैं इस तरह के मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरी टीम को क्रेडिट देता हूं।

ये भी पढ़ें- ‘यदि SA20 नहीं होता है, तो हमारे पास टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होगा’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कोच Shukri Conrad

Advertisement