‘इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते’- वसीम अकरम ने खान-पान को लेकर पाकिस्तानी टीम की आलोचना की
भारत के खिलाफ मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक ट्रे भरकर केले मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए आए थे।
अद्यतन - Feb 26, 2025 3:01 pm

जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से मेजबान और टूर्नामेंट की गत चैंपियन पाकिस्तान बाहर हो गई है। पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद दुबई में भारतीय टीम के खिलाफ 6 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई। पाक टीम के इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद क्रिकेट फैंस उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर, अब इस क्रम में नया नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का जुड़ गया है। पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर ना सिर्फ उन्होंने टीम की आलोचना की, बल्कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की डाइट को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते: वसीम अकरम
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत के खिलाफ जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच चल रहा था, तो उस समय ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक ट्रे भरकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए केले आए थे। तो वहीं, इस बात को लेकर पोस्ट मैच के दौरान अकरम ने कहा-
मुझे लगता है कि यह पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट आई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते। यह उनका खाना है। तू (वकार यूनिस) बता तूने बाॅलिंग करते हुए कितने केले खाए हैं। अगर यहां हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो वह हमें ऐसा करने पर डांट देते।
देखें वसीम अकरम का यह वायरल वीडियो
Wasim Akram-"Aaj match ke daoraan bowlers ke liye banana's ki 2 trays aayi. Mein kaha ennay kele te baandar nahi khaande" 🤣🤣
Human evolution is from Monkey @wasimakramlive Pakistan Cricket Going In that Direction Only 😂#ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK
pic.twitter.com/PKcEzdkJaN— 𝑺𝒕𝒓𝒐𝒌𝒆_𝑮𝒆𝒏𝒊𝒖𝒔 (@Stroke_Geniuss) February 24, 2025
दूसरी ओर, अकरम ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना करते हुए कहा- कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद में पुराना क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे बदलने की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में लाएं। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं, तो प्लीज इन्हें करें, नहीं तो आप अगले 5-6 महीने हारते रहेंगे। अभी से 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाना शुरू कर दें।