श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन को देखकर खुश नहीं हैं कामरान अकमल

पाकिस्तान की टीम वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है।

Advertisement

Kamran Akmal. (Photo Source: Ishara S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने श्रीलंका के खिलाफ 16 जुलाई को शुरू हुए पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। बता दें, पाकिस्तान दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए इस समय श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। पहला टेस्ट मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

अकमल इस बात को लेकर काफी हैरान है कि पहले टेस्ट मुकाबले में फवाद आलम और फहीम अशरफ को प्लेइंग XI में जगह क्यों नहीं दी गई। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऑलराउंडर आगा सलमान ने अपना डेब्यू किया है जबकि चोट से उबरने के बाद स्पिनर यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है।

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में अकमल ने पाकिस्तान की प्लेइंग XI को लेकर अपनी बात ट्विटर के जरिए लोगों के सामने रखी। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘यह टेस्ट मुकाबला है कोई टी-20 मुकाबला नहीं। टेस्ट मुकाबले में इतने सारे ऑलराउंडर खेल रहे हैं और अनुभवी बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया गया है इसे देखकर मैं काफी हैरान हूं।

रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो फवाद आलम ने 18 टेस्ट मुकाबलों में 41.08 के औसत से 986 रन बनाए है जिसमें 5 शतक भी मौजूद है। गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 14 टेस्ट मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 31.80 के औसत से 636 रन बनाए है।

शाहीन अफरीदी और यासिर शाह की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज हुए ढेर

मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और लेग स्पिनर यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका की टीम 222 रन पर सिमट गई। पहली पारी में  शाहीन अफरीदी ने 4 और यासिर शाह ने 2 विकेट झटके।

शाहीन अफरीदी ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला और महीष तीक्षणा का विकेट अपने नाम किया। वहीं यासिर शाह ने कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया।

Advertisement