आपको अच्छा फील होता है जब विराट आपके शॉट की तारीफ करते हैं- मार्नस लाबुशेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

आपको अच्छा फील होता है जब विराट आपके शॉट की तारीफ करते हैं- मार्नस लाबुशेन

नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का बोलबाला रहा।

Virat Kohli and Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। 9 फरवरी से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागुपर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरी तरफ मैच में पहले बल्लेबाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने शानदार गेंदबाजी कर मात्र 177 रनों पर रोक दिया।

मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया भारत की गेंदबाजी खासकर स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई, तो वहीं कंगारू टीम की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 49 रन नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बनाए।

दूसरी तरफ जब वे मैच के पहले दिन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी और विराट कोहली के बीच एक बात-चीत हुई। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन मिस कर गए और इसी समय विराट ने लाबुशेन से कहा वह गेंद को अपने हाथों के साथ कंधे भी सकते हैं। यहां पर विराट लाबुशेन से शाॅट खेलने के लिए कहते हैं।

इसके ठीक बाद मार्नस लाबुशेन ने कवर ड्राइव शाॅट खेलकर चौका जड़ा और विराट कोहली से तारीफ बटोरी। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर अब लाबुशेन विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कोहली और लाबुशेन में क्या हो गई है दोस्ती

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद मार्नस लाबुशेन इस घटना के बारे में Sen Cricket को दिए इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है। लाबुशेन ने कहा कि, हां जाहिर तौर पर आपको हमेशा अच्छा लगता है कि जब विराट कोहली कहें कि आपने वहां पर अच्छा शाॅट खेला है।

मार्नस लाबुशेन ने कहा, हम भारत में सीरीज जीतने के लिए आए हैं। इसलिए हम ये निश्चित कर रहे हैं कि जितनी मेहनत कर सके, उतनी करें और बल्लेबाजी के दम पर मैच में वापसी कर सकें।