यह एक शानदार सफर रहा है, करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे स्टीव स्मिथ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में आज से खेला जाएगा।

Advertisement

Steve Smith (Photo Source: Twitter)

एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हेडिंग्ले, लीड्स में 6 जुलाई यानी आज से होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह 2001 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली एशेज सीरीज पर कब्जा करेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस मुकाबले के साथ अपना 100वां टेस्ट मैच भी खेलने जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इस उपलब्धि से पहले अपने इस टेस्ट सफर के बारे में स्टीव स्मिथ ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा इतने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

यह एक शानदार सफर रहा है- स्टीव स्मिथ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किए वीडियो में स्टीव स्मिथ ने कहा, गर्व, मुझे लगता है कि यह एक शब्द है। यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने इसके हर पल का आनंद उठाया है और कुछ दिनों में हेडिंग्ले में अपने 100 टेस्ट मैच पूरे करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।

उन्होंने आगे कहा कि, सौभाग्यशाली रहा हूं कि कुछ अद्भुत खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। मुझे लगता है कि अभी हमारी टीम अच्छी है और हमारे पास खिलाड़ियों का एक जबरदस्त ग्रुप है। अच्छे बल्लेबाज और कुछ शानदार तेज गेंदबाज व स्पिनर (नाथन लियोन) जिसे हम आने वाले दिनों में मिस करने वाले हैं।

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने अपने खेल करियर के सबसे बुरे दौर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, केवल एक बार मुझे यह खेल पसंद नहीं आया, जब मैंने किसी कारण से ऑपरेशन के दौरान अपनी कोहनी का ब्रेस पहना था। मैंने गेम का आनंद नहीं लिया और खेलना नहीं चाहता था। जिस क्षण मैंने अपनी कोहनी का ब्रेस हटाया था और मुझे अचानक फिर से गेम से प्यार हो गया।

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव; केन विलियमसन की जगह पर नजरे गड़ाए बैठे हैं Steve Smith

Advertisement