माजरा क्या है! CSK के हेड कोच अब SKY की तारीफ कर रहे हैं

स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के ऊपर दबाव डालना इतना आसान नहीं है, साथ ही यादव की बल्लेबाजी में कमजोर पक्ष को ढूंढना भी काफी मुश्किल है।

Advertisement

suryakumar yadav and stephen fleming (pic source-twitter)

भले ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में हार गई हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। बता दें, यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बना पाई।

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ भी यादव ने 25 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51* रन की विस्फोटक पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग ने अपना पक्ष रखा है।

स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के ऊपर दबाव डालना इतना आसान नहीं है, साथ ही यादव की बल्लेबाजी में कमजोर पक्ष को ढूंढना भी काफी मुश्किल है।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी में कमजोरी को ढूंढना काफी मुश्किल है: स्टीफन फ्लेमिंग

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी में कमजोरी को ढूंढना काफी मुश्किल है। उनकी मानसिकता काफी सकारात्मक है।

उनके खेलने का तरीका काफी आक्रमक है और वो काफी खुलकर खेलते हैं जिसकी वजह से उनकी कमजोरी को ढूंढना काफी मुश्किल है। उन्होंने ऐसी कोई तकनीक बना रखी है जिसको गेंदबाज भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं। वो 360 डिग्री खिलाड़ी है और आप उन्हें कहीं भी गेंद फेंकेंगे वो आपको लंबे शॉट्स ही जड़ेंगे।’

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘भारत के बहुत ही कम खिलाड़ी हैं जिनको छोटी गेंदों को खेलने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती और इनमें से एक यादव भी हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में भी वो ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे।’

भारतीय टीम का अगला ग्रुप स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। टीम के लिए इस समय चिंता का विषय के एल राहुल का फॉर्म है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। हालांकि आने वाले मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने को देखेंगे।

Advertisement