‘यह मेरे लिए निराश करने वाला है’, Aiden Markram को SRH की कप्तानी से हटाए जाने पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

Advertisement

Aiden Markram (Photo Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस पर क्रिकेट जगत से ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। वहीं अब एबी डिविलियर्स ने मार्करम को कप्तानी से हटाने और कमिंस को कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय रखी है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि एडन मार्करम के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की थी। हालांकि, SA20 में मार्करम की कप्तानी में ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दो बार खिताब अपने नाम किया। ऐसे में एबी डिविलियर्स ने उनको कप्तानी से हटाए जाने पर निराशा व्यक्त की है।

मुझे थोड़ी निराशा हुई कि एडन मार्करम को हटा दिया गया- एबी डिविलियर्स

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, टीम में उन्हें (पैट कमिंस को) कप्तान बनाने का कारण है। फिर भी ज्यादातर लोगों के लिए यह हैरान करने वाला था। मुझे थोड़ी निराशा हुई कि एडन मार्करम को हटा दिया गया और पैट कमिंस के लिए ऐसा करना ही पड़ता, भले ही मार्कराम ने लगातार SA20 टूर्नामेंट जीते हैं।

डिविलियर्स ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान है और SRH में उन्हें कप्तान के रूप में उनकी आदत हो गई थी। इसलिए, यह मेरे लिए, उनके लिए और सभी दक्षिण अफ्रीकी फैन्स के लिए निराशाजनक है, लेकिन अगर यह SRH के बेस्ट के लिए है, तो ऐसा ही होगा।

आपको बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। और मिनी ऑक्शन में SRH ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को पैट कमिंस की अगुवाई में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

Advertisement