‘यह टेस्ट सीरीज हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी’- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

Advertisement

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को गंभीर चोट लगी थी। टेस्ट मैच के दौरान वो अपनी बाएं हाथ की एक उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिस वजह से, वह सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि उनके बाहर होने से टीम को कुछ नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि अंत में कंगारू टीम ने उस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया। एरिन हॉलैंड के साथ बात करते हुए स्टार्क ने कहा कि वह आगमी भारत दौरे पर मिलने वाली चुनौती का सामना करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को 9 फरवरी से टीम इंडिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारत में खेलना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती- मिचेल स्टार्क

7Cricket के ट्विटर पोस्ट के हवाले से मिचेल स्टार्क ने कहा कि, “मैं वापसी के रास्ते पर हूं। हालांकि इसमें कुछ हफ्ते का समय और लग सकता है। उम्मीद है कि पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद मैं टीम के साथ दिल्ली में जुड़ूंगा। फिर वहीं सभी के साथ ट्रेनिंग करूंगा।”

स्टार्क ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि आप वास्तव में कभी नहीं जानते कि भारत में परिस्थितियां कैसी होंगी, आप केवल अंदाजा लगा सकते हैं। जब तक आप मैच खेलना शुरू नहीं करते कुछ तय नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। टीम इतनी अच्छी स्थिति में है कि हम भारत दौरे पर जा सकते हैं। हमारे पास भारत में खेलने का काफी अनुभव है। यह एक लंबा दौरा होने वाला है।”

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं। खासकर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में पहले टेस्ट मैच में उनका न खेल पाना टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता हैं। बाएं हाथ के तेज गेंजबाज स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 से लेकर 2021 के दौरान 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 42 विकेट लिए हैं।

Advertisement