क्या रवींद्र जडेजा को भारतीय T20I टीम में शार्दुल ठाकुर से हैं खतरा? जानिये संजय बांगर की राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या रवींद्र जडेजा को भारतीय T20I टीम में शार्दुल ठाकुर से हैं खतरा? जानिये संजय बांगर की राय

संजय बांगर ने कहा भारत को शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के बीच ऑलराउंडर के चुनाव के लिए करना होगा टॉस।

Sanjay Bangar, Ravindra Jadeja and Shardul Thakur (Image Source: Twitter/Getty Images)
Sanjay Bangar, Ravindra Jadeja and Shardul Thakur (Image Source: Twitter/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के लिए शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को ऑलराउंडर की भूमिका के लिए चुनना भारतीय प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है।

रवींद्र जडेजा चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में लौट आए हैं।

अनुभवी ऑलराउंडर की वापसी से शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिल पाई हैं, जिसे देखते हुए संजय बांगर ने कहा भारतीय टीम प्रबंधन को अब भारतीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका के लिए जडेजा और ठाकुर के बीच टॉस का सामना करना पड़ेगा।

भारत को शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के बीच चुनाव के लिए करना होगा टॉस

स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो गेम प्‍लान में बातचीत के दौरान संजय बांगर से भारतीय T20I लाइन-अप में रवींद्र जडेजा की सर्वश्रेष्ठ स्थिति के बारे में पूछा गया, तो पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा वह जितना ज्‍यादा में इस बारे में सोचते हैं, उन्हें लगता है कि भारत को ऑलराउंडर की भूमिका के लिए शार्दुल ठाकुर और जडेजा में से किसी एक पर टॉस करके पहुंचना होगा।

उन्होंने कहा शायद यही वजह हो सकती है कि शार्दुल ठाकुर को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया है, क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा अपनी फिटनेस प्राप्‍त कर टीम में वापस लौट आए हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका बहुत अच्‍छे से निभा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा का बल्‍ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है।

रवींद्र जडेजा की तारीफ में संजय बांगर ने कहा उनकी बल्‍लेबाजी बीते कुछ सालों में काफी अच्‍छी हो गई है। वह एक बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं, ऐसे में अनुभवी ऑलराउंडर निचले क्रम में बाएं और दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के बीच अच्‍छा तालमेल बिठाने में महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है। उन्होंने कहा रवींद्र जडेजा सीधे तौर पर शार्दुल ठाकुर द्वारा खाली की गई जगह के हकदार हैं।

रवींद्र जडेजा हैं भारत के लिए श्रेष्ठ ऑलराउंडर

संजय बांगर ने आगे कहा एक गेंदबाज के तौर पर जडेजा हमेशा से ही टीम के लिए बीच के ओवरों में अच्‍छी भूमिका निभाते हैं। कभी-कभी शुरुआती 6 ओवरों के दौरान भी उनसे गेंदबाजी कराई गई है, और उन्होंने कई मौको पर यह भूमिका भी अच्‍छे से निभाई है।

उन्होंने कहा जडेजा एक बहु-कुशल क्रिकेटर होने के नाते भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक मूल्यवान हैं, और वर्तमान ट्रेंड भी यही बताता हैं कि अधिकांश टी-20 टीमें ऐसे खिलाड़ी रखना चाहेंगी जो बहु-कुशल हों, जो बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में योगदान दे सकें। बांगर ने अंत में कहा इन सभी मांगो को पूरा करने के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर कोई क्रिकेटर नहीं है, जो ऑलराउंडर की भूमिका में शानदार ढंग से फिट किया जा सके।

close whatsapp