आखिर क्यों डेल स्टेन को है टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

Advertisement

Virat Kohli-Babar Azam and Dale Steyn (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 21 जनवरी को आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। इस वर्ष 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैच 16 अक्टूबर से शुरू होंगे, वहीं सुपर-12 चरण के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मुख्य आकर्षण 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला होगा।

जब भी भारत और पाकिस्तान मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ते हैं तब यह महज एक मैच नहीं रह जाता है। करोड़ो फैंस की भावनाएं भी इस रोमांचक मुकाबले के साथ जुड़ी होती हैं, जिससे यह मैच बिल्कुल ही अलग नजरिए से देखा जाने लगता है और यह कहना गलत नहीं होगा इस मैच से दोनों देशो के क्रिकेट फैंस की व्यक्तिगत भावनाएं जुड़ी होती हैं।

डेल स्टेन हैं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उत्साहित

इसी बीच भारत-पाकिस्तान के बीच MCG में होने वाले मुकाबले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी उत्साह व्यक्त किया है। स्टेन ने कहा वह भारत और पाकिस्तान के बीच MCG में खचाखच भरी भीड़ के सामने इस मुकाबले को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा ‘यह पागल बना देने वाला और अविश्वसनीय खेल होने वाला है। MCG क्रिकेट खेलने के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है।

हम MCG में 2015 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले थे। वहां बहुत जोर का शोर था जब मैंने किसी को फोन करने की कोशिश की थी वे मुझे सुन नहीं सके। अब आप सोचे यह तो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला है तो फिर यह कितना गजब का होने वाला है।‘

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मैच एकतरफा था। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मात दी थी।

Advertisement