सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
न अय्यर, न SKY, न ईशान, ये खिलाड़ी करेगा वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी- सेलेक्टर्स ने लिया फैसला
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 1:18 अपराह्न
आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट के बाद राहुल क्रिकेट के मैदान से दूर थे। इस दौरान उनकी सर्जरी हुई और फिर उन्होंने NCA में रिहैब किया, जिससे उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में राहुल के शतक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
केएल राहुल ने नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर ली है- गौतम गंभीर
केएल राहुल की उस शानदार वापसी को देख कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की। इसी में से एक नाम टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी था। गंभीर का मानना है कि, केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से गौतम गंभीर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने यह तय कर लिया है कि केएल राहुल ही होंगे जो विश्व कप में कीपिंग करेंगे क्योंकि इससे पहले ईशान किशन थे, और अगर किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की योजना में थे, तो वह भारत के लिए विकेटकीपिंग करते क्योंकि वह मुख्य विकेटकीपर थे लेकिन अब पिछले दो मैचों में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है।
गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम, विशेषकर नंबर 5 को लेकर भी बात की। अभी श्रेयस अय्यर को शामिल करना, सूर्यकुमार यादव को सातवें और हार्दिक पंड्या को पांचवें स्थान पर रखना, या रवींद्र जडेजा को पांचवें स्थान पर रखना। हालांकि, गंभीर ने चौथे नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल का समर्थन करने के महत्व पर जोर दिया।
गंभीर ने कहा कि, “तो नंबर पांच की स्थिति अब खुली है। चाहे श्रेयस अय्यर इसमें आएं, चाहे वे सातवें नंबर पर सूर्यकुमार और पांचवें नंबर पर हार्दिक या पांचवें नंबर पर जडेजा को खिलाएं, अब केएल राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नंबर चार पर खुद को फिक्स कर लिया है। तो, यह यह काफी स्पष्ट है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि उन्होंने अब विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल का समर्थन किया है और जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।”
cricket news in hindiVirat Kohliकेएल राहुलटीम इंडियाबीसीसीआईभारतभारतीय क्रिकेट टीमभारतीय टीमरोहित शर्माविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो