दिनेश कार्तिक देख रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स से IPL खेलने के सपने - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक देख रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स से IPL खेलने के सपने

CSK से खेलने का मौका मिले तो ये शानदार होगा- कार्तिक।

Dinesh Karthik and MS Dhoni
Dinesh Karthik and MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज-कल कोई ना कोई बयान देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी चहल को लेकर, तो कभी खुद की टीम इंडिया में वापसी को लेकर कार्तिक अपनी राय साझा कर ही रहे हैं। साथ ही लंबे समय तक KKR टीम का हिस्सा रहे कार्तिक को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है, जिसके बाद अब उनका नाम मेगा ऑक्शन में हैं और इसी को लेकर कार्तिक ने अब बयान दिया है।

दिनेश कार्तिक अब धोनी की कप्तानी में IPL खेलना चाहते हैं

दिनेश कार्तिक अपने IPL करियर में कुल 5 से 6 टीमों का हिस्सा रहे, इस दौरान उन्होंने सबसे लंबा समय KKR के साथ गुजारा और टीम की कप्तानी भी की। लेकिन साल 2020 में IPL के बीच सीजन के दौरान उन्होंने कप्तानी छोड़, खिलाड़ी के तौर पर खेलने का फैसला लिया। साथ ही इसके के लिए टीम की लगातार हार बताया गया और खबरें आई थी की KKR के मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटने के लिए बोला था।

*CSK से खेलने का मौका मिले तो ये शानदार होगा- कार्तिक।
*कार्तिक ने कहा कि में चेन्नई से हूं और इस टीम से खेलना चाहता हूं।
*आने वाले आईपीएल सीजन के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं- दिनेश।
*जिस भी टीम से खेलता हूं उनके लिए अच्छा खेलने का प्रयास करता हूं- कार्तिक।

टीम इंडिया में भी वापसी करना चाहते हैं कार्तिक

हाल ही में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी बयान दिया था, वहीं विकेटकीपर के इस बयान ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। कार्तिक ने कहा था कि अभी वो टीम इंडिया के लिए 3-4 खेलना चाहते और वो टी-20 फॉर्मेट में फिनिशर की भूमिका निभाने का सपना रखते हैं। वहीं इसी को लेकर वो कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और खुद को आईपीएल के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी तैयार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगी की इस बार कौनसी टीम कार्तिक को अपने नाम करती है।

close whatsapp