नूर अहमद की गेंदबाजी के फैन हुए राशिद खान, कहा- टीम में उनका होना हमारे लिए काफी फायदेमंद

नूर अहमद बस ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

Advertisement

Rashid Khan And Noor Ahmad (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 35 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए। जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई  इंडियंस की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी।

Advertisement
Advertisement

बता दें गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन फिर कप्तान हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, शुभमन गिल और डेविड मिलर ने बेहतरीन पारी खेली। इतना ही नहीं बल्लेबाजों के साथ साथ इस टीम के गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

बता दें इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उनके इस शानदार गेंदबाजी से कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नजर आएं। साथ ही राशिद खान ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।

टीम में नूर अहमद का होना बहुत अच्छा है- राशिद खान 

दरअसल The Daily Star से बातचीत करते हुए राशिद खान ने अफगानिस्तान और गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, टीम में नूर अहमद का होना बहुत अच्छा है। उनके साथ जोड़ी बनकर अच्छा लगा। नूर अहमद बस ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी करके कड़ी मेहनत की और खूब सवाल भी किए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, भले ही मैं रात में जिम में भी रहूं तो वह सवाल करते हैं और कहते हैं कि जिम में ही गेंदबाजी करते हैं। रात के 1 या 2 बजे भी वह मेरे साथ गेंदबाजी करते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि नूर अहमद कितना बेहतर होना चाहते हैं और बेहतर परफॉर्म करना चाहते हैं। उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने बेहतर किया। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। यह गुजरात टाइटंस और अफगानिस्तान के लिए बहुत अच्छी खबर है।

Advertisement