यह महत्वपूर्ण है कि T20 World Cup की तैयारी के लिए सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो जाएं: टॉम मूडी

पूरी तरह से फिट ना हो पाने के कारण आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैच नहीं खेल पाए थे सूर्यकुमार यादव

Advertisement

Suryakumar Yadav (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 के समाप्त होने के बाद 1 हफ्ते के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरु होने वाला है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज टाॅम मूडी (Tom Moody) ने, भारत के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मूडी का कहना है कि वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण है कि वह पूरी तरह से फिट हो जाएं।

बता दें कि पूरी तरह से फिट ना हो पाने के कारण सूर्यकुमार यादव, आईपीएल के जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत के तीन मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन वापसी के बाद सूर्या का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

टाॅम मूडी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर टाॅम मूडी ने कहा- यह महत्वपूर्ण है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले धीरे-धीरे पूरी फिटनेस हासिल कर लें। आईपीएल मैचों में उसे 40 ओवर खेलना होगा, और ऐसा होता है तो यह बहुत अच्छा है। ऐसा नहीं है कि वह गेंदबाजी करता है, लेकिन यह उसके मन की शांति और फिटनेस के लिए, आईपीएल से परे उसके लिए एक खास तैयारी है।

दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो वह जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुल चार मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 171.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 130 रन बनाए हैं।

साथ ही इस दौरान सूर्या के बल्ले से फैंस को 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव का सेलेक्शन भारतीय टीम में होता है या नहीं?

Advertisement