'यह बस एक बुरा दिन था जो हर किसी के...'- हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह बस एक बुरा दिन था जो हर किसी के…’- हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 53 गेंदो में 59 रनों की पारी खेली।

Hardik Pandya Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को आईपीएल के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 59 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर शुभमन गिल इस वक्त हार्दिक पांड्या को फुल सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर शुभमन गिल ने कही खास बात

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली थी। खराब शुरूआत के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए 53 गेंदो में 7 चौको की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर शुभमन गिल का कहना है कि यह बस एक बुरे दिन जैसा था जो हर किसी के साथ होता है।

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर हार्दिक पांड्या को लेकर बात करते हुए कहा, ‘एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के रूप में हम सभी के लिए एक बुरा दिन होना तय है। उन्होंने रन रनों को पीछा करने के लिए खुद का समर्थन किया। लेकिन दिल्ली ने अंत में यॉर्कर गेंदे फेंकी। मुझे नहीं लगता की विकेट बुरा था। हम टॉप ऑर्डर में पॉर्टनरशिप बनाने में असफल हुए जिसके बाद दबाव मिडिल ऑर्डर पर आ गया।’

शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में खराब शुरूआत के बाद जब दबाव ज्यादा होता है तो आप गेम को अंत तक लेके जाना चाहते हो। यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन इतना भी नहीं था कि 130 चेज ना किया जा सकें। और ऊपर से जिस तरह की बल्लेबाजी क्रम हमारे पास है।’

हार्दिक और अभिनव की पॉर्टनरशिप पर गिल ने दिया बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस ने 32 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर के बीच पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर की साझेदारी पर बात करते हुए कहा, ‘अगर उस समय में हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर में से कोई एक बल्लेबाज आउट हो जाते तो टीम के लिए मुसीबतें और ज्यादा बढ़ जाती। यह जरूरी था कि पॉर्टनरशिप हो जो उन्होंने किया।’

close whatsapp