मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में बदलाव को लेकर आ रहे सुझावों पर तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में बदलाव को लेकर आ रहे सुझावों पर तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान का मध्यक्रम लगातार बुरी तरह से विफल हो रहा है, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है। 

Mohammad Yousuf (Image Source: YouTube)
Mohammad Yousuf (Image Source: YouTube)

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आगामी आईसीसी टी-20 वर्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए शीर्ष क्रम में किसी भी प्रकार के बदलाव से इनकार किया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टूर्नामेंट से पहले कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की नौ विकेट की हार के बाद सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान में से किसी एक को मध्यक्रम में खिलाने को लेकर फिर से सुझाव आने लगे हैं, क्योंकि टीम का मध्यक्रम लगातार बुरी तरह से विफल हो रहा है, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है।

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में नहीं होगा कोई बदलाव: मोहम्मद यूसुफ

हालांकि, पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच ने इस सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा करना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जोखिम भरा होगा। उन्होंने कहा पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने पिछले कुछ वर्षों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के इतने करीब बदलाव करने का कोई मतलब नहीं बनता है।

मोहम्मद यूसुफ ने न्यूजीलैंड T20I ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान की पहली हार के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की यह जोड़ी पिछले दो साल से टॉप पर खेल रही है। अब तक शीर्ष क्रम में बदलाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है, इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। हमारे शीर्ष क्रम में बदलाव करना जोखिम भरा होगा। रिजवान पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिसके बाद बाबर ने यह पुरस्कार जीता। हमारे टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह से दोनों खेल रहे हैं, उसमें बदलाव नहीं किया जाना चाहिए, खासकर वर्ल्ड कप को देखते हुए।”

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड:- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

close whatsapp