इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत में रच सकती है इतिहास: जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया इस बार यह सीरीज को अपने नाम कर सकती है और 2004 के बाद एक और रिकॉर्ड दर्ज कर सकती हैं।

Advertisement

Justin Langer (Images Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी रोमांचक होगा। उनकी माने तो ऑस्ट्रेलिया इस बार इतिहास रच सकती है। बता दें, चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आ रही है। यह सीरीज 9 जनवरी से शुरू जाएगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद भारतीय सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। जस्टिन लैंगर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया इस बार यह सीरीज को अपने नाम कर सकती है और 2004 के बाद एक और रिकॉर्ड दर्ज कर सकती हैं।

द एज में बात करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि, ‘यह कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है मैं इससे आगे निकल चुका हूं। मैं वहां नहीं रहूंगा लेकिन मैं यही चाह रहा हूं कि हमारे लड़के जीत कर ही वापस आए। अगर वो ऐसा करते हैं तो मुझे काफी खुशी महसूस होगी। मैं इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह बहुत ही मुश्किल दौरा होने वाला है। मैं 2004 को देखता हूं जब ऑस्ट्रेलिया ने 35 सालों में पहली बार सीरीज जीती थी और इस बार भी कुछ वैसा ही लग रहा है।’

ऑस्ट्रेलिया काफी शानदार टीम है: जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने आगे कहा कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया के पास दो दिग्गज खिलाड़ी टॉप पर है। नंबर 3 और नंबर 4 पर खेलने वालों का औसत 60 से ज्यादा है और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। वो भूखे हैं और स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। ट्रेविस हेड अलग स्तर में खेल रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ शुरुआती चार खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमरन ग्रीन भी जल्द ही वापस आ जाएंगे। आपके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के बाद है। यह पूरी तरीके से बैलेंस टीम है। भारत को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह सीरीज काफी शानदार होने वाली है।’

Advertisement