ऋषभ पंत ने धोनी से कहा, अब कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे

Advertisement

Rishabh Pant (Photo by Pal Pillai/Getty Images for Nissan)

भारत की टेस्ट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में ऋषभ पंत अब जमने लगे हैं। यह कहा जा सकता है कि टेस्ट टीम में तगड़े कॉम्पिटिशन के बाद अब उनका दावा मज़बूत हो गया है और अन्य विकेट कीपर बल्लेबाज़ से वे काफी आगे निकल चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

लेकिन वनडे और टी 20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए कॉम्पिटिशन अब भी बहुत है। वर्ल्ड कप तक तो धोनी टीम का हिस्सा हैं और यदि उसके बाद धोनी के विकल्प पर विचार किया जाता है तो पंत वहां भी अपना दावा पेश कर रहे हैं।

पंत समय समय पर कह चुके हैं कि वे धोनी को अपना आदर्श खिलाड़ी मानते हैं। वे धोनी की राह पर चलने की बात भी कह चुके हैं। इस बीच आईपीएल 2019 से पहले एक प्रमोशनल वीडोयो आया है, जिसमें पंत ने धोनी के बारे में काफी कुछ कहा है।

धोनी की तारीफ भी और चेतावनी भी

आईपीएल से पहले पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक प्रमोशन वीडियो शूट किया है, जिसमें उन्होंने धोनी से सीखने की बातें कहीं हैं लेकिन साथ ही उन्हें एक प्यार भरी चेतावनी भी दी है कि इस आईपीएल में वे धोनी के सामने अपना गेम दिखाएंगे। पंत इस वीडियो में कह रहे हैं कि इस बार माही भाई आपकी टीम पर ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे।

पंत ने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘माही भाई, सब आपसे सीखा है तो आपके सामने गेम तो दिखाना बनता है। #VIVOIPL में मिलेंगे। क्या कहते हो @msdhoni पंत इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नज़र आ रहे हैं।

Advertisement