‘भारत को भारत में हराना मुश्किल है’- ये रमीज राजा अचानक टीम इंडिया की तारीफ कैसे करने लगे

रमीज राजा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है।

Advertisement

Ramiz Raja and Team India (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारत द्वारा न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में हराने के बाद बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रायपुर में 21 जनवरी को हुए दूसरे वनडे मैच में मेजबान भारत ने कीवी टीम को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से मेन इन ब्लू द्विपक्षीय वनडे में 19 में से 15 मुकाबले जीत चुकी है और ये आंकड़े इस फाॅर्मेट में टीम इंडिया के दबदबे को दर्शाते हैं। बता दें कि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अपने घर में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हरा चुकी है।

तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए एक वीडियो में बड़ा बयान दिया है।

रमीज ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान

रमीज राजा ने इंडियन क्रिकेट टीम को लेकर कहा, भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने वाली बात है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तान के पास क्षमता है, लेकिन भारत ने जितनी सीरीज जीती हैं और घर में जैसा प्रदर्शन किया है वैसा पाकिस्तान के साथ नहीं हैं। वर्ल्ड कप वाले साल में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हो सकता है।

रमीज ने आगे कहा, शुभमन गिल एक छोटे रोहित शर्मा की तरह दिख रहे हैं। उसके पास अधिक समय है और वह अच्छा दिख रहा है। उसके पास क्षमता है। साथ ही समय के साथ आक्रामकता भी विकसित हो जाएगी। गिल को कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं हैं। उसने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है।

Advertisement