टी-20 वर्ल्ड कप 2022: टीम इंडिया को सिडनी में ठंडे सैंडविच परोसे जाने को लेकर स्टुअर्ट लॉ ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया और उनकी आवभगत की जमकर आलोचना की गई।
अद्यतन - अक्टूबर 27, 2022 10:11 पूर्वाह्न

भारत और नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को कथित तौर पर फलाफेल के अलावा फलों के साथ कोल्ड सैंडविच परोसे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी में प्रशिक्षण सत्र के बाद कथित तौर पर फलाफेल के अलावा फलों के साथ कोल्ड सैंडविच परोसे गए, जिसकी शिकायत उन्होंने आईसीसी को भी की, और इस खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया और उनकी आवभगत की जमकर आलोचना की गई।
ऑस्ट्रेलिया में कोल्ड सैंडविच परोसे जाने का रिवाज है: स्टुअर्ट लॉ
खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने इसे खाने से इनकार कर दिया और अपने होटल में खाना खाया। अब इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया में कोल्ड सैंडविच परोसे जाने का रिवाज है, और इसे ‘परंपरा का हिस्सा’ बताया है।
स्टुअर्ट लॉ ने क्रिकट्रैकर के ‘बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो’ पर कहा: “यह हमारी परंपरा है, और हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। हंसते हुए, हम लंच टाइम में कोल्ड सैंडविच खाकर पले-बढ़े हैं। मुझे उपमहाद्वीप में जो आदर-सत्कार मिलता है, मेहमाननवाजी की जाती है, वो बहुत पसंद है, न केवल भारत बल्कि आप जहां भी जाते हैं, वहां आतिथ्य बेहतरीन होता है। जब आप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जाते हैं, तो आपकी उनकी परंपरा के अनुसार शाही आवभगत की जाती है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अपने मेहमानो का आतिथ्य करने का तरीका अलग है। मैं इस बारे में कोई टिका-टिप्पणी नहीं करूंगा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिडनी या ऑस्ट्रेलिया में कैसे व्यवहार किया गया, ये एक अलग चीज है, लेकिन हमारी परंपरा ऐसे ही है। मैं 42 किलोमीटर की यात्रा कर अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने वाला हूं। मुझे नहीं लगता कि एक ट्रेनिंग सेशन से चूकने से भारतीय टीम की तैयारी पर कोई असर पड़ेगा, वे जानते हैं कि अपना खेल कैसे खेलना है।”