‘यह पाकिस्तान की खासियत है, वे कप्तान बदलते हैं’ Babar Azam के कप्तानी से इस्तीफे के बाद Ian Chappell 

बाबर की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी पाकिस्तान

Advertisement

Ian Chappell (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी का दौर पाकिस्तान की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के ठीक बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इससे पहले एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी फैंस ने उम्मीद जताई थी कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वापसी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की, जबकि पांच मैचों में हार के साथ वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।

दूसरी ओर, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से बाबर आजम द्वारा इस्तीफे के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इयान चैपल (Ian Chappell) का बड़ा बयान सामने आया है।

Babar Azam की कप्तानी पर इयान चैपल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बाबर आजम द्वारा पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफे के बाद Wide World of Sports की आउटसाइट रोप पर बोलते हुए इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है। चैपल ने कहा- हां, यह एक अफसोस की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि बाबर एक बहुत ही अच्छी खिलाड़ी है। फिलहाल वह पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ रहे हैं, हो सकता है उन्हें इससे बेहतर कप्तान मिल जाए। लेकिन यह पाकिस्तान की खासियत रही है कि वे कप्तान बदलते रहते हैं।

तो वहीं चैपल ने पाकिस्तान के जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर आगे कहा- पाकिस्तान के साथ समस्या यह है कि उनका ऑस्ट्रेलिया में कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है, तब भी जब उनके पास अच्छी टीमें थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकती थीं। इस समय उनके पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों की उछाल ने उन्हें हमेशा परेशान किया है।

ये भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने रचाई शादी, देखें लेटेस्ट फोटोज

Advertisement