टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय पिचों को खराब बताने वाली इयान हीली को पूर्व भारतीय कोच ने दिया करारा जबाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय पिचों को खराब बताने वाली इयान हीली को पूर्व भारतीय कोच ने दिया करारा जबाव

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा। 

Cricket Pitch (Image Credit- Twitter)
Cricket Pitch (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब बहुत कम समय ही बचा है। बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।

बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों को टेस्ट क्रिकेट के लिए अप्रासंगिक करार दिया था। तो वहीं भारतीय पिचों पर निशाना साधते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर इयान हीली विवादास्पद बयान दे चुकी है।

SENQ Breakfast को दिए अपने एक इंटरव्यू में हीली ने कहा था कि मुझे लगता है कि अगर वे ठीक उस तरह की भारतीय पिचों को तैयार करें जहां थोड़ी स्पिन हो और जो लंबे समय तक बनी रहे और वो विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हों, तो हम (ऑस्ट्रेलिया) जीत सकते हैं।

मैं नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क को लेकर परेशान हूं कि अगर वहां अनुचित विकेट हुए, जैसा कि हमने पिछली सीरीज के दौरान देखा था, जहां असमय उछाल और गेंद नीचे रह रही थी। ऐसी विकेट पर मुझे लगता है कि भारत हमसे बेहतर खेल सकता है।

पूर्व कोच उतरा भारतीय पिचों के समर्थन में

बता दें कि हीली के इस बयान को अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन ने माइंड गेम करार दिया था, जैसा कि किसी भी सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया करता है। लेकिन अब इस सब को लेकर पूर्व भारतीय कोच जाॅन राइट ने भारतीय पिचों का समर्थन करते हुए इयान हीली को करारा जबाव दिया है।

बता दें कि जाॅन राइट ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए इयान हीली को करारा जबाव दिया है। राइट ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेजबान देश अपनी टीम के अनुसार पिच बनाने के हकदार है। यह गलत नहीं हैं, यही टेस्ट क्रिकेट को महान बनाता है।

close whatsapp