पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने IPL के जरिए ICC पर लगाया बड़ा आरोप

अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ना खेलने की जगह IPL में खेलने को प्राथमिकता देने पर ICC पर भड़के इंजमाम

Advertisement

IPL Auction 2021. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस बात में किसी तरह का संदेह नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनियाभर में खेली जाने वाली सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्रिकेट जगत के बड़े सितारे इसमें खेलते हुए नजर आते हैं। IPL में खेलने खिलाड़ियों के खेलने की सबसे बड़ी वजह इसमें मिलने वाला पैस भी है, जिसके चलते कोई भी मना नहीं कर पाता है।

Advertisement
Advertisement

इसी कारण कई दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज को नजरअंदाज करते हुए IPL में केलने को तरजीह देते हुए दिख जाते हैं। अब IPL 2021 फेज-2 के बचे मैचों को लेकर भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जिसमें कई देशों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज उस दौरान होने के बावजूद उनके प्रमुख खिलाड़ी IPL में खेलने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

जहां पहले फेज के दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को बीच में छोड़ते हुए IPL में खेलने का फैसला किया था। वहीं अब फेज-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज उस दौरान होने के बावजूद उनके कई प्रमुख खिलाड़ी IPL में खेलते दिखेंगे।

अब इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने यूट्यूब चैनल के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आलोचना करते हुए कहा कि वह यह सब देखते हुए भी कुछ नहीं कर रही है। वहीं इससे पूरी सीरीज का वह रोमांच देखने को नहीं मिलेगी जो उम्मीद की जा रही है।

ICC हम सभी को क्या संदेश देना चाहती है

इंजमाम उल हक ने कहा कि पाकिस्तान टीम जहां जिससे खेलने जाती उसे विपक्षी टीम की पूरी ताकत का सामना करने का मौका नहीं मिलता है। जब हम अप्रैल के महीने में दक्षिण अफ्रीका खेलने गए थे तो उनके प्रमुख खिलाड़ी IPL में खेल रहे थे। अब आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनके 8 खिलाड़ियों ने इस दौरे पर आने से साफ तौर पर मना कर दिया है। वहीं हालिया इंग्लैंड के दौरे पर कोरोना की वजह से उनकी पूरी टीम ही बदल गई थी।

मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी टीम को पूरा अभ्यान नहीं मिल पाएगा और इससे टीम को अपनी कमियों का भी अंदाजा नहीं होगा। आखिर इस मामले में ICC सभी को क्या संदेश देना चाहता है। खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह टी-20 लीग्स को तरजीह देते हुए नजर आ रहे हैं, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आप यदि पूरी तस्वीर को देखेंगे तो यह सिर्फ पाकिस्तान टीम के साथ ही होता देखा जा रहा है।

Advertisement