केकेआर में गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर जैक्स कैलिस ने दिया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

केकेआर में गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर जैक्स कैलिस ने दिया बयान

Jacques Kallis
Jacques Kallis of South Africa celebrates his 45th century. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

इस समय जहाँ सभी नजर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज पर लगी हुई है वहीँ भारत में आईपीएल को लेकर भी काफी गर्माहट देखी जा सकती है जिसमे आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों में इस समय किस खिलाड़ी को उन्हें रिटेन करना है और किसे नहीं इस पर काफी दुविधा में और ऐसा ही कुछ हाल कोलकाता नाईट राइडर्स का भी है जो अपनी टीम के कप्तान गौतम गंभीर को लेकर संदेह में है.

जैक्स कैलिस ने दिया इस पर जवाब

केकेआर टीम के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन से कोच का कार्यभार सँभालने वाले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस से गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में कहा कि “मैंने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं सुना है आप नीलामी से पहले कुछ भी नहीं कह सकते है आप को इंतजार करना पड़ेगा जब तक हम अंतिम निर्णय पर नहीं पहुँच जाते है.”

गंभीर ने भी किसी से नहीं की बात

केकेआर टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने भी इस मामले में बयान देते हुए कहा कि “ये मेरे लिए अभी ये काफी आश्चर्य की बात है कि मैंने केकेआर टीम मैनेजमेंट से इस बारे में कोई बात नहीं की है और मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता हूँ रणजी के फाइनल मैच के बाद मैं बैठकर इस मामले में बात जरुर करूँगा.”

4 जनवरी तक देने है नाम

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजीयों को 4 जनवरी तक अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नाम सौपनें है जिसके बाद 27 और 28 जनवरी को बाकी खिलाड़ियों की नीलामी की जा सके जिसमे अभी तक सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया है. इस बार टीमों को 80 करोड़ रूपए में अपनी टीम बनानी है. केकेआर की तरह ही आरसीबी भी विराट कोहली को लेकर असमंजस की स्थिति में है.

close whatsapp