केएल राहुल ने की रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ, कहा- उन्होंने बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी की
केएल राहुल ने कहा कि, रविंद्र जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली, वह विकेटों के बीच तेजी से रन दौड़ते हैं।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 1:16 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया। वहीं जब बात आई बल्लेबाजी की तो केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक लगाया।
दअरसल लंबे समय बाद केएल राहुल ने अच्छे फॉर्म में वापसी की है। बता दें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। टीम इंडिया ने मात्र 39 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई।
मैंने कुछ नार्मल क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की कोशिश की- केएल राहुल
वहीं इस जीत के बाद केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ हुई उनकी पार्टनरशिप के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि, विकेट जल्दी गिर रहे थे, स्टार्क को स्विंग मिल रही थी। मैंने कुछ नार्मल क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की कोशिश की। कुछ बाउंड्री लगाने के बाद मेरी घबराहट थोड़ी कम हुई।
केएल राहुल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की और हमने बात की थी कि गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही है। तब हमने बस यही तय किया था कि जो भी खराब गेंद आएगी उस पर हम रन बटोरेंगे। अगर हमारा फुटवर्क अच्छा है तो हम अच्छा कर सकते हैं।
वहीं रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली। वह विकेटों के बीच तेजी से रन दौड़ते हैं। वह अच्छे फॉर्म में हैं और वह जानते हैं कि उन्हें उस स्थिति में क्या करना है। उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया। इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि, जब मैच शुरू हुआ तो हमने सोचा नहीं था कि पिच से हमें मदद मिलेगी लेकिन मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की।