टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा
पैट कमिंस फरवरी 2019 से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए थे।
अद्यतन - फरवरी 22, 2023 3:52 अपराह्न

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 7वीं बार नंबर वन की रैंकिंग हासिल की है।
बता दें कि एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सात विकेट निकालकर इंग्लैंड को 267 रनों से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तो वहीं इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह एक बार फिर से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा
बता दें कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की श्रेणी में फरवरी 2019 से पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पीछे छोड़कर, नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली है। गौरतलब है कि एंडरसन टेस्ट में पहली बार मई 2016 में नंबर वन गेंदबाज बने थे। तो उसके बाद उन्होंने एक बार फिर से 2018 में यह मुकाम कागिसो रबाडा को पीछे छोड़ कर हासिल किया था।
साथ ही एंडरसन सबसे ज्यादा उम्र में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान क्लेरी ग्रिमेट को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1936 में ये मुकाम हासिल किया था।
तो वहीं अब 40 साल के जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह खबर लिखे जाने तक 178 टेस्ट मैचों में 682 विकेट ले चुके हैं।
दूसरी तरफ एंडरसन ने कुल 32 बार पांच विकेट हाॅल और 3 बार दस विकेट हाॅल अपने नाम किया है। साथ ही 42 रन देकर 7 विकेट लेना उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।