स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने के बाद अब जेम्स एंडरसन को लेकर आई यह खबर

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजी क्रम में दिख सकती है अनुभव की कमी

Advertisement

James Anderson (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का वक़्त रह गया है। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मेजबान टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं है। टीम के सबसे अनुभवी गेदबाज जेम्स एंडरसन के मांशपेशियों में खींचाव के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि एंडरसन की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

Advertisement
Advertisement

पहले टेस्ट मैच में एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन किया था पहली पारी में विराट कोहली को शून्य पर आउट करने के बाद एंडरसन ने कुछ समय के लिए भारत को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था। अनुभवी गेदबाज ने टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट झटके थे, इसी मैच में एंडरसन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे।

इंग्लैंड टीम की बढ़ी परेशानी 

मेजबान टीम पहले ही जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी महसूस कर रही है। सूत्रों की माने तो स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ब्रॉड के खेलने का फैसला उनके मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए किया जाएगा। ऐसे में एंडरसन का चोटिल हो जाना कप्तान जो रूट के लिए चिंता का विषय है।

शकिब महमूद को टीम में शामिल किया गया

चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होने के बाद टीम मेजबान टीम ने युवा तेज गेंदबाज शकिब महमूद को टीम में शामिल किया है। शाकिब महमूद ने पाकिस्तान सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। तीन मैचों की सीरीज में साकिब ने 13 की औसत से 9 विकेट झटके थे। महमूद से पहले टीम में मोईन अली को भी शामिल किया गया है।

बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम

लॉर्ड्स की विकेट, मौसम और अपनी टीम में अनफिट खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट मैच में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में मोईन अली टीम में शामिल हो सकते है तो वहीं बल्लेबाजी क्रम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Advertisement