आखिर क्यों जेम्स फॉकनर ने छोड़ा BBL में होबार्ट हरिकेन्स का साथ?

जेम्स फॉकनर पिछले कुछ सालों से बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे।

Advertisement

Australian cricketer James Faulkner walks back to his run-up during the 2015 Cricket World Cup final between Australia and New Zealand in Melbourne on March 29, 2015. AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE — IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE – STRICTLY NO COMMERCIAL USE– (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने तस्मानिया क्रिकेट मैनेजमेंट पर कड़ा प्रहार किया है और बिग बैश लीग (BBL) के अगले संस्करण के लिए होबार्ट हरिकेन्स के साथ नया करार करने से मना कर दिया है। जेम्स फॉकनर पिछले तीन सालों से होबार्ट हरिकेन्स के लिए इस लीग में नियमित रूप से खेलते रहे हैं और उनकी टीम का प्रमुख हिस्सा रह चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

फॉकनर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो होबार्ट हरिकेन्स का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने जो तस्मानिया क्रिकेट के लिए किया और उसके बाद जो उनके सामने खेलने का प्रस्ताव पेश किया गया, वो अपमानजनक था। जेम्स फॉकनर ने ये भी कहा कि तस्मानिया के लिए उन्होंने सब कुछ लगा दिया था।

प्रस्ताव देखकर अपमानजनक महसूस किया: जेम्स फॉकनर

Sen Hobart से बातचीत करते हुए जेम्स फॉकनर ने कहा कि “निश्चित तौर पर मैं अब उनके साथ नहीं हूं। ये काफी निराशाजनक बात है। मैं होबार्ट हरिकेन्स का हिस्सा बनना चाहता था। जो कुछ भी हुआ, उससे मैं टूट चुका हूं। उन्होंने मेरे मैनेजर के सामने ये प्रस्ताव रखा और मेरा मैनेजर उस प्रस्ताव को मुझ तक लाने में शर्मिंदा महसूस कर रहा था।” फॉकनर ने आगे कहा कि “जब पहली बार मैंने प्रस्ताव के बारे में सुना तो मुझे काफी हैरानी हुई। तस्मानिया क्रिकेट के लिए मैंने जो भी किया है, उसके बाद मुझे ये बेहद अपमानजनक लगा।

जेम्स फॉकनर ने बताया कि उन्हें कभी भी तस्मानिया क्रिकेट से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्होंने इस दौर का काफी आनंद उठाया। जब टीम के गेंदबाजी कोच और साथी खिलाड़ियों ने बताया कि टीम ने उनके बिना अच्छा प्रदर्शन किया तब इससे फॉकनर को काफी दुख पहुंचा। अपने बातचीत में आगे जेम्स फॉकनर ने कहा कि “मुझे कभी भी तस्मानिया क्रिकेट बोर्ड और वहां के खिलाड़ियों से कोई परेशानी नहीं थी। तस्मानिया का क्रिकेटर होने के नाते मैंने वहां की हर चीज का आनंद उठाया है।” 

जेम्स फॉकनर ने इस बयान से अपनी बातों को खत्म किया, “जब मेरे टीम के हेड कोच और साथी खिलाड़ियों ने बताया कि उनके बिना गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम उन्हीं के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, ये सुनकर मुझे ऐसा लगा कि किसी ने मेरी पीठ पर छुरा मार दिया हो।”

Advertisement