इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी मिली 3 विकेट से करारी हार

Advertisement

England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच मेजबान इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने मैच को 12 गेंद पहले खत्म करते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लैंड के जेम्स विंसे को मैच विनिंग पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को शुरुआत में ही फखर जमान के रूप में बड़ा झटका लगा। लेकिन इमाम उल हक और बाबर आजम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नीव को रख दिया था। इमाम 56 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर का साथ देते हुए रनों की गति को तेज करने का काम किया।

रिजवान ने 58 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे वहीं बाबर आजम ने रिकॉर्ड 158 रनों की पारी खेली, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 50 ओवर खत्म होने पर 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं इंग्लैंड की तरफ से ब्रेडन कार्से ने अपने करियर में पहली बार एक मैच में 5 विकेट हासिल किए जबकि साकिब महमूद ने भी 3 विकेट हासिल किए।

जेम्स विंसे ने खेली मैच विनिंग पारी

332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की आधी टीम 23.3 ओवरों में 165 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल था। यहां से जेम्स विंसे ने लुईस ग्रेगरी के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मैच में वापस लाने के साथ जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था।

जेम्स विंसे ने 95 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं ग्रेगरी ने भी 69 गेंदों में 66 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाने में कामयाब हुए। अंत में क्रेग ओवरटन और कार्से टीम को 3 विकेट से रिकॉर्ड जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए पाकिस्तान की हार के बाद सभी ने ट्विटर पर क्या दी प्रतिक्रिया:

Advertisement