जनवरी 17- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Prakhar Chaturvedi, Haris Rauf and Virat Kohli-Rishabh Pant. (Image Source: X)

1. चिन्नास्वामी स्टेडियम में साथ दिखे ‘Delhi Boys’ ऋषभ पंत और Virat Kohli, फुल मस्ती के मूड में हैं खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) पर्सनल कारणों के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने 14 महीने बाद दूसरे मैच के साथ इस फॉर्मेट में वापसी की। विराट कोहली (Virat Kohli) अब अपने आईपीएल होम ग्राउंड बैंगलोर में फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I मैच से पहले कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चिन्नास्वामी मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं, और साथ ही उनके साथ ऋषभ पंत भी मौजूद है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. PCB से होने वाली है Mohammed Hafeez की छुट्टी, क्रिकेट निदेशक का रवैया खिलाड़ियों को कर रहा परेशान!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के नवनियुक्त निदेशक मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) के नेतृत्व में अभी तक टीम ने एक भी जीत हासिल नहीं की है, और उनके रवैये से अधिकतर खिलाड़ी खफा है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हफीज की लंबी मीटिंग और बार-बार एक ही बात दोहराने के रवैये पर नाराजगी जताई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. 24 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने पर युवराज सिंह ने प्रखर चतुर्वेदी को दी खास अंदाज में शुभकामनाएं

कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने हाल ही में कूच बिहार ट्राॅफी के फाइनल मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। प्रखर चतुर्वेदी ने मुंबई के खिलाफ 404 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 24 साल पुराना क्रिकेट रिकाॅर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की थी। आपको बता दें, युवराज सिंह ने अंडर- 19 कूच बिहार ट्राॅफी 1999 के फाइनल मैच में पंजाब की ओर से खेलते हुए बिहार के खिलाफ 358 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब प्रखर चतुर्वेदी द्वारा रिकाॅर्ड तोड़ने पर पर खुद युवराज सिंह का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा SA20 को महत्त्व दिए जाने पर मार्क बाउचर ने CSA पर निकाली भड़ास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट क्रिकेट की जगह SA20 को प्राथमिकता देने के लिए निराशा जाहिर की है। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 4 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सेकंड-स्ट्रिंग टीम चुनी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, हारिस रऊफ जल्द ही कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। रऊफ को लेकर यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उनके संन्यास लेने की चर्चाएं तेज हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘बिहार क्रिकेट की छवि खराब…’- Ranji Trophy 2024 में दो टीमों के विवाद पर BCA अध्यक्ष ने दी सफाई

भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुका है। टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। लेकिन साथ ही में टूर्नामेंट के पहले मैच में हमें एक बड़ा विवाद देखने को मिला था, मुंबई और बिहार के बीच मैच के लिए बिहार क्रिकेट की दो टीमें पहुंच गई थी। एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ ने भेजा था, वहीं दूसरी टीम सेक्रेटरी ने भेजी थी, ऐसी अफवाहें चल रही है। अब इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पूरे मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs AFG 2024: ‘आपको गेंद पर हुक्म चलाने….’- सलमान बट ने T20I क्रिकेट में शुभमन गिल के संघर्ष पर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में अपनी राय साझा की, क्योंकि वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज होने के बावजूद भारत की T20I टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए Virat Kohli को भी मिला आमंत्रण

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Virat Kohli और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें, 15 जनवरी को यह आमंत्रण भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी भेजा गया था। यही नहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी इस शानदार समारोह में शिरकत लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. जाने क्यों Virat Kohli के फैंस ने सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले की लगाई क्लास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित दूसरे टी20 मैच में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली इस मुकाबले में रोहित शर्मा के लगातार दूसरी बार डक पर आउट होने के बाद पहले ही ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। इस मैच में विराट कोहली की पारी को लेकर जाने-माने क्रिकेट के जानकार हर्षा भोगले ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह एक ऐसी पारी थी, जिसकी टीम को जरूरत थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs AFG 2024: रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट में फ्लॉप कमबैक पर आकाश चोपड़ा ने कहा- ‘जरूरत से ज्यादा कुछ भी हानिकारक है’

भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अपने आक्रामक अवतार में होते हैं, तो बेहद जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो T20I मैचों में जरूरत से ज्यादा आक्रामक अप्रोच अपनाई, जिसके कारण उन्हें दोनों मैचों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. प्रखर चतुर्वेदी ने 404* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ बड़ा कारनामा करते हुए 404* रनों की पारी रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस असाधारण पारी की बदौलत न उन्होंने केवल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया, बल्कि कर्नाटक को पहला खिताब भी दिलाया। प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अपनी नाबाद शानदार पारी से युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement