जनवरी 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Shoaib Malik, BBL and Rohit Sharma. (Image Source: X)

1. IND vs ENG: आखिर कब युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा?: रोहित शर्मा ने किया रजत पाटीदार के चयन को लेकर बड़ा खुलासा

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तमाम लोग पहले टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले यह घोषणा की थी कि वो शुरुआती दो टेस्ट मैच में व्यक्तिगत कारण की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वजह है कि युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार नंबर चार पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. पिछली बार जब भारत ने हैदराबाद में खेला था टेस्ट मैच, तो हुआ था कुछ ऐसा… इंग्लैंड का अब क्या होगा प्लान..?

अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज का दूसरा मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था। सीरीज के पहले मैच में भारत ने एक इनिंग और 272 रनों से जीत दर्ज की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: आईपीएल की सभी टीमों में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है: संजय मांजरेकर

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का कहना है कि बाकी 9 टीमों के अलावा मुंबई का टूर्नामेंट में रिकाॅर्ड शानदार है। गौरतलब है कि आईपीएल का 17वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है। तो वहीं इससे पहले चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर जब एक बहस में संजय मांजरेकर से सवाल किया गया तो उन्होंने फ्रेंचाइजी को लेकर खुलकर अपने विचार क्रिकेट फैंस के सामने रखे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: शोएब बशीर को मिल गया है वीजा, बहुत जल्द जुड़ेंगे इंग्लैंड टीम से

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वीजा मिल चुका है। बता दें, पिछले काफी समय से शोएब बशीर अपने वीजा को लेकर काफी चर्चा में थे। हालांकि अब अनकैप्ड खिलाड़ी भारत में होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। भले ही शोएब बशीर को वीजा मिल चुका है लेकिन वो भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि उस समय युवा खिलाड़ी सफर में होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. BBL 2023-24: किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा अवॉर्ड, विजेता टीम को मिली कितनी रकम, जानें सब कुछ यहां

बिग बैश लीग 2023-24 7 दिसंबर से शुरू हुआ था। 8 टीमों के बीच खेले गए इस सीजन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। ब्रिस्बेन हीट, सिडनी सिक्सर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम टॉप-4 में पहुंची थी। सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। फाइनल में 54 रनों की जीत के साथ ब्रिस्बेन हीट ने दूसरी बार बीबीएल के खिताब पर कब्जा किया। वहीं सिडनी सिक्सर्स चौथी बार रनर-अप बनी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. “…हम घर पर अपराजेय हैं”, सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

टीम इंडिया ने साल 2013 से भारत में 48 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से घरेलू टीम ने 38 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच हारे हैं। इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि भारत घरेलू मैदान पर अजेय है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा इससे सहमत नहीं है और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को हराने के लिए टीम को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG 2024: हैदराबाद टेस्ट से पहले इंग्लैंड की ‘Bazball’ स्टाइल पर रोहित शर्मा के बयान से गरमाया माहौल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बैजबॉल (Bazball) स्टाइल को महत्व देने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें, भारत 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रहा है, जिसका पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच, भारत बनाम इंग्लैंड पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मेहमान टीम कैसे क्रिकेट खेलती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. रवि शास्त्री ने शेयर किया उनके क्रिकेट करियर का खास पल, जब उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 23 जनवरी को हैदराबाद में नमन क्रिकेट अवाॅर्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया था। इस सेरेमनी में वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी देखने को मिले। इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से संम्मानित किया गया, जिसके बाद वह इमोशनल हो गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम, जानिए Weather अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मैच शुरू होने से पहले फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है और वो ये है कि, हैदराबाद में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या पहले टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है? बहरहाल, इस मामले में क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. “उम्मीद है अल्लाह आपको इस वाइफ….”: शोएब मलिक की तीसरी शादी पर शाहिद अफरीदी के रिएक्शन ने मचाया धमाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं, और इसका कारण पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) के साथ उनकी तीसरी शादी है। क्रिकेट फैंस के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी शादी पर मजेदार या यूं कहे तंज भरी प्रतिक्रिया दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement