जनवरी 29- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Shivam Dube, Rohit Sharma-Ben Stokes and Nitish Rana. (Image Source: AFG/X)

1. भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट जीत के बाद बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने 28 जनवरी को हैदराबाद में पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ 28 रन की जीत को इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अपने समय का सबसे बेहतरीन क्षण बताया। बेन स्टोक्स ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “हम कुछ अद्भुत मैचों में शामिल रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हम कहां हैं और हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, यह जीत निश्चित रूप से मेरे कप्तान होने के बाद से सबसे बड़ी जीत है।”

Advertisement
Advertisement

2. AUS vs WI: जोशुआ डी सिल्वा को स्टीव स्मिथ के बल्ले के ऊपर पैर रखना पड़ गया भारी, जमकर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा से एक बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. रोडनी हॉज के शब्द Kraigg Brathwaite के दिल में जा लगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ के सात विकेट की मदद से उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दी। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद जीत मिली है। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। वेस्टइंडीज के तमाम फैंस अपनी टीम की इस जीत से काफी खुश थे। हालांकि, इस मुकाबले खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान Kraigg Brathwaite ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉज को अपनी तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रणजी के रण में शिवम दुबे के बल्ले का आया तूफान, UP के खिलाफ शतक लगाने का किया काम

क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से शिवम दुबे के अच्छे दिन आ गए हैं, जहां ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से दुबे के बल्ले का दबदबा देखने को मिला है, ये धमाका उन्होंने आज रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम के खिलाफ किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Ranji Trophy 2024: Round 4, Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

रणजी ट्रॉफी 2024 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। अब तक तीन राउंड्स में टीमें अपना खेल दिखाते हुए नजर आई है। रणजी ट्रॉफी 2024 का चौथा राउंड 26 जनवरी से शुरू हुआ है। आज राउंड-4 के तीसरे दिन के खेल का सारा हाल आपको बताते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Who is Tom Hartley? जिसने अपने डेब्यू मैच में किए भारतीय फैंस के हार्ट फेल

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर टॉम हार्टले ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत की दूसरी पारी में 62 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। टॉम हार्टले के सामने भारतीय खिलाड़ियों की एक ना चली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. हार से हुआ टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में आगाज, Tom Hartley-Ollie Pope ने किया 22 गज पर राज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत दौरे का आगाज शानदार अंदाज में किया है, क्योंकि उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हरा दिया है। वहीं इस हार ने भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की पोल खोलकर रख दी है, और साथ ही मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया और पूरा का पूरा गेम बदल दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. AUS vs WI 2024: इस शख्स के कारण गाबा टेस्ट के चौथे दिन मैदान में उतरे शमर जोसफ; मैच के बाद बयां किए अपने इमोशन

वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने आज 28 जनवरी को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन के लिए गाबा में उतरने वाले नहीं थे, जब तक कि टीम डॉक्टर ने उन्हें उनके चोटिल पैर के अंगूठे का इलाज कराने के लिए राजी नहीं कर लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर खुद की भारी बेइज्जती कर बैठी शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद

सना जावेद (Sana Javed) ने हाल ही में शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली सोलो तस्वीर पोस्ट की, जो उन पर बहुत भारी पड़ गया। दरअसल, सना ने 27 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर की, जहां उन्होंने दो सोलो तस्वीरें शेयर की, जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और अब वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Ranji Trophy 2024: क्यों छोड़ा दिल्ली का साथ, कैसा था वहां के ड्रेसिंग रूम का माहौल, नितीश राणा ने बताई वजह

भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा ने पिछले साल दिल्ली के साथ अपना 10 साल का कार्यकाल समाप्त किया और वो इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में राणा ने बताया कि क्यों उन्होंने दिल्ली टीम का साथ छोड़ा। उन्होंने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश नहीं थे। राणा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शामिल होने के बाद अब उन्हें वह सम्मान मिल रहा है जिसके वह हकदार हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement