जनवरी 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Australia Women, Rohit Sharma and Nasser Hussain. (Image Source: Getty Images)

1. भारत को 2024 में Rohit Sharma के बाद एक नया कप्तान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए- इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, भारत को 2024 में रोहित शर्मा के बाद एक नया कप्तान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाले रोहित वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से नहीं होगी जोनाथन ट्रॉट की छुट्टी; ACB ने बढ़ाया मुख्य कोच का कॉन्ट्रैक्ट

अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का कॉन्ट्रैक्ट भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम के बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अभियान का अंत अंक तालिका में छठे स्थान पर किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. न ऑस्ट्रेलिया और ना भारत, नासिर हुसैन ने बताया कौन जीतेगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024! पूर्व क्रिकेटर के चौंकाने वाले प्रेडिक्शन पर डालिए एक नजर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में करने का फैसला किया है। हालांकि, आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल अभी भी तय नहीं हुआ है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने पहले ही T20 World Cup 2024 के फाइनलिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. मैच से पहले युवा कप्तान की ‘Sab Sledging Karenge’ पेप-टॉक ने इंटरनेट पर लगाई आग; देखिए वायरल वीडियो

क्रिकेट को जेंटलमैन का खेल माना जाता है, लेकिन स्लेजिंग (Sledging) इस रोमांचक खेल का बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प हिस्सा है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक युवा कप्तान अपने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान यह नन्हा कप्तान अपने सभी खिलाड़ियों से विरोधी टीम को स्लेज करने की सलाह दे रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. शानदार तरीके से डीन एल्गर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं विदाई

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। यह दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। इस टेस्ट मैच के बाद डीन एल्गर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच से पहले अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मैं सिर्फ जीतने के लिए मैच खेलता हूं। मुझे आंकड़ों से बिलकुल भी मतलब नहीं है। मुझे सिर्फ जीतने से मतलब है’। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. 20 साल की Phoebe Litchfield ने भारत में गाड़े झंडे, तीसरे वनडे में इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी से फोएब लीचफील्ड ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और फोएब लीचफील्ड ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच 189 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान को किया क्लीनस्वीप

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 2 जनवरी को खेला गया था। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान को 190 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. SA vs IND, 2nd Test, Stats Preview: R Ashwin-Rohit Sharma समेत Shubman Gill बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. खतरे में हैं टेस्ट क्रिकेट का भविष्य…! भड़के Rohit Sharma ने सभी देशों को दी कड़ी चेतावनी

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया शानदार वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के बारे में बात की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. AUS vs PAK: क्या है ‘Pink Test’…? पहली बार कब खेला गया और इसमें कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. SA vs IND 2nd Test मैच प्रिव्यू: जाने दोनों टीमों की प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी, बुधवार से केपटाउन, न्यूलैंड्स में खेला जाना है। मेहमान टीम को इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट में करारी शिकस्त मिली, जहां उसे एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement