जनवरी 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Jasprit Bumrah, Team India and Virat Kohli. (Image Source: X/BCCI)

1. इस साल न्यूयॉर्क में खेला जाएगा IND-PAK के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बीच, भारत बनाम पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच कब और कहां होगा इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. Viral Video: केपटाउन का मैदान, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, फिर विराट ने लगाया अपने भांगड़े का तड़का

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और डीन एल्गर ने ट्रॉफी साझा की है। जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ फोटो खींचवाने के लिए एक साथ आए। इस दौरान विराट कोहली काफी मस्ती के मूड में नजर आए और भांगडा डांस का पोज बनाना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचवाते तक विराट कोहली फुल मस्ती कर रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए बेताब हैं केएल राहुल

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलना है और इस चीज से उन्हें बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि वो किस क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों से केएल राहुल वनडे में मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. SA vs IND: ‘मियां का नहीं कोई जवाब’ सिराज ने अपनी ‘English’ से बुमराह को दिया झटका, वायरल हुआ वीडियो

मोहम्मद सिराज को केप टाउन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अवॉर्ड जीतने के बाद सिराज जब एंकर से बात करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी इंग्लिश से सभी को चौंका दिया, खुद जसप्रीत बुमराह भी काफी दंग रह गए। प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद सिराज अपने ट्रांसलेटर के तौर पर जसप्रीत बुमराह को लेकर गए थे। लेकिन एंकर के पूछे गए पहले सवाल का जवाब सिराज ने खुद इंग्लिश में दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ऐसा लग रहा है कि अभी टॉस हुआ और हम मैच जीत गए: दूसरे टेस्ट मैच को लेकर केएल राहुल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

भारत ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें, केपटाउन में खेला गया यह मुकाबला मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस मैच का रिजल्ट सिर्फ 642 गेंदों में ही आ गया। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना पक्ष रखा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND 2023-24: ‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो…’- केप टाउन टेस्ट में जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भारत के आलोचकों पर साधा निशाना

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की ऐतिहासिक जीत की बेहद शानदार अंदाज में तारीफ की है। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत की स्पिन के लिए मददगार पिच तैयार करने के लिए आलोचना करने वाले लोगों पर बेहद कड़ा प्रहार करते हुए टीम इंडिया (Team India) की जीत और भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की सराहना की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराने के बाद WTC पाॅइंट टेबल में टाॅप पर पहुंची टीम इंडिया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद केप टाउन में खेले गए दूसे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार वापसी की। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की पाॅइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. टर्निंग पिच की आलोचना करने वाली टीमों को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब, कहा- आगे से पिच को लेकर रोने की बजाय….

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने विदेशी टीमों से टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर रैंक-टर्नर्स के बारे में शिकायत करने के बजाय अपने बल्लेबाजों को स्पिन-गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल को मजबूत करने के लिए कहा। घरेलू मैदान पर भारत के दबदबे के कारण हाल के दिनों में भारत की पिचों को लेकर काफी हंगामा हुआ है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. SA vs IND 2023-24: शेन वार्न-जेम्स एंडरसन को पछाड़ने से लेकर जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी करने तक, जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद यादगार रहा केपटाउन टेस्ट

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज 4 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लिए। जिसके बाद बुमराह ने दूसरी पारी में और दमदार वापसी करते हुए 13.5 ओवरों में मात्र 61 रन देकर 6 विकेट झटके और भारतीय क्रिकेट टीम को सात विकेट से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस 6 विकेट हॉल के बदौलत उन्होंने बेहद अहम उपलब्धि हासिल की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement