"बुमराह है उसे मत भूलना"- सुनील गावस्कर ने कुछ इस अंदाज में की भारतीय गेंदबाज की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

“बुमराह है उसे मत भूलना”- सुनील गावस्कर ने कुछ इस अंदाज में की भारतीय गेंदबाज की तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में खेलते नजर आयेंगे जसप्रीत बुमराह।

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और दीपक चाहर तीनों गेंदबाजों ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कमी नहीं खलने दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजी क्रम की जमकर तारीफ की। भारतीय गेंदबाजों ने गावस्कर को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने दीपक चाहर की तारीफ करते हुए बताया चाहर में बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता है। चाहर दोनों तरफ स्विंग कराकर बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं।

चाहर के अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार बुमराह दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए सक्षम हैं। गेंदबाजी क्रम की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया भारत को गेंदबाजों को चुनने के लिए काफी मुश्किल हो सकती है।

“बुमराह दुनिया की किसी भी टीम में शामिल हो सकते हैं।”- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि “बुमराह हैं, उसे मत भूलना। वह सिर्फ भारत की टीम ही नहीं, किसी भी टीम में दुनिया की किसी भी टीम में चलेंगे। फिर आपके पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी विकल्प हैं। भारत के पास विकल्पों की कमी नहीं है।”

उन्होंने दीपक चाहर के लिए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा “वह शानदार स्विंग गेंदबाज हैं। उसके पास वह अतिरिक्त गति भी है। उनकी गेंद अच्छी गति से चलती है। जिससे बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाती है। उसके पास इन-स्विंगर और आउट-स्विंगर दोनों हैं। जब आपके पास उनके जैसा कोई हो और सीरीज में दो बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भुवनेश्वर कुमार को बेंच में रखा जाए, तो भारत धन्य है जहां तक ​​गेंदबाजों की बात है।”

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी। पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जायेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद नहीं थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैदान में खेलते नजर आएंगे।

close whatsapp