'वह खास है लेकिन हर फॉर्मेट...': श्रीलंकाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया को दी चौंकाने वाली सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह खास है लेकिन हर फॉर्मेट…’: श्रीलंकाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया को दी चौंकाने वाली सलाह

जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है।

Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah इस समय टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है। भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल क्व लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनकी खिताबी जंग 17 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के साथ है।

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान में वापसी की। उन्होंने पीठ में चोट के कारण लगभग एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए उनकी फिटनेस को सबसे ज्यादा मॉनिटर किया जा रहा है ताकि वह आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट रहे।

भारत को स्पेशल Jasprit Bumrah का स्पेशल ख्याल रखने की जरूरत है

इस बीच, वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई दिग्गज चामिंडा वास ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज एक पीढ़ी में केवल एक बार ही आते हैं, और टीम इंडिया को उन्हें चोटों से बचाने और उनके करियर को लंबा खींचने के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में नहीं खिलाना चाहिए।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बावजूद कप्तान Rohit Sharma को अपने फैसले पर नहीं है कोई पछतावा!

चामिंडा वास ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह के लिए सही प्रारूप चुनना चाहिए और सही रणनीति के साथ उनका वर्कलोड मैनेज करना चाहिए। वास ने कहा बुमराह जैसे अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों को बहुत बारीकी से मैनेज किया जाना चाहिए।

क्या जसप्रीत बुमराह को केवल एक फॉर्मेट में खेलना चाहिए?

PTI के अनुसार, चामिंडा वास ने कोलंबो में मीडिया को बताया: “बुमराह का गेंदबाजी एक्शन अनोखा है और हमें ऐसी क्षमता वाले खिलाड़ियों को चोटों से बचाकर रखना चाहिए, उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। बुमराह जैसे तेज गेंदबाज खेल के सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते। भारत को बुमराह के लिए मुनासिब प्रारूप की पहचान करने और उसके अनुसार उनकी भागीदारी को मैनेज करने की जरूरत है।”

वास ने यह भी कहा सभी जानते हैं कि विराट कोहली स्पेशल खिलाड़ी हैं और पिछले एक दशक से उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह असाधारण है। उन्होंने कहा उन्हें पूरा यकीन है कि विराट और रोहित शर्मा भारत को आगामी वर्ल्ड कप 2023 जीताने के लिए सब कुछ झोंक देंगे।

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी