कप्तानी में फेल होने के बाद गम में डूबे जसप्रीत बुमराह?

कप्तानी करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने साझा किया एक पोस्ट।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए कप्तानी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई थी, जिसका कारण था रोहित शर्मा को कोरोना होना। लेकिन जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी में फेल हो गए और भारतीय खेमा ये मैच हार गया।

Advertisement
Advertisement

2021 की सीरीज 2022 में खत्म हुई

इंडिया-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज साल 2021 की में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के कारण इस सीरीज का 1 टेस्ट मैच रह गया था और इसका आयोजन इस साल करवाया गया।

कप्तानी में फेल जसप्रीत बुमराह बहुत उदास हैं!

*कप्तानी करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने साझा किया एक पोस्ट।
*इस पोस्ट में बुमराह ने डाली है तस्वीर, जिसमें अकेले नजर आ रहे हैं वो।
*जसप्रीत बुमराह ने शेर की शक्ल वाली लगाई है कैप्शन में इमोजी।
*इंग्लैंड में मिले ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं बुमराह इस वक्त।

शायद कप्तानी में विफल होने के बाद गम में हैं जसप्रीत बुमराह

कप्तानी मिलते ही बल्लेबाजों पर साधा जसप्रीत बुमराह ने निशाना

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में मिली टीम इंडिया की हार पर बुमराह ने अपनी बात रखी थी और कहा था कि, आखिरी 2 दिन में मुकाबला टीम के हाथ से निकल गया और मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजी में कमी रही काफी। साथ ही इस दौरान जसप्रीत ने इंग्लैंड टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने काफी शानदार क्रिकेट खेला।

भारत की तरफ से बने थे प्लेयर ऑफ सीरीज

वहीं जसप्रीत बुमराह के लिए ये टेस्ट सीरीज शानदार रही और उन्होंने इस सीरीज में कुल 23 विकेट अपने नाम किए, जिसके बाद उन्हें भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

Advertisement