रफ्तार का सौदागर टीम इंडिया में लौटा, धर्मशाला में जसप्रीत बुमराह दम दिखाने के लिए हैं तैयार

टीम इंडिया और इग्लैंड के बीच 7 मार्च से शुरू होगा 5वां टेस्ट मैच।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बीच से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को आराम दिया जा रहा था, जहां इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था। इंग्लैंड टीम को दिन में तारे दिखाने वाले बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी आखिरी टेस्ट मैच के लिए फिर से टीम के साथ जुड़ गया है।

Advertisement
Advertisement

कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन?

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 5 में से कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 में उनको आराम दिया गया है। ऐसे में इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए कुल 17 बल्लेबाजों को आउट किया है, वहीं इस टेस्ट सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा परेशान इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को किया है।

जसप्रीत बुमराह ने सीधे धर्मशाला से शेयर की है अपनी तस्वीर

*टीम इंडिया और इग्लैंड के बीच 7 मार्च से शुरू होगा 5वां टेस्ट मैच।
*आखिरी टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास।
*इस बीच आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह हुए टीम में फिर से शामिल।
*खुद बुमराह ने धर्मशाला के मैदान से अपनी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की।

धर्मशाला से जसप्रीत बुमराह की कुछ तस्वीरें

गेंदबाजों की टोली धर्मशाला में CHILL कर रही थी

नए गेंदबाजों ने की पुरानों गेंदबाजों की उम्मीदें खत्म

दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में भी अब युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, ऐसे में अब टीम में शायद ही ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों की वापसी हो। दूसरी ओर इस समय टीम की तेज गेंदबाजी को बुमराह लीड कर रहे हैं और उन्हें सिराज का पूरा साथ मिल रहा है, तो मुकेश कुमार ने भी कई मौकों पर खुद को साबित किया है और आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में ही कमाल कर दिया था। फिलहाल चोट के कारण शमी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और वो साल के अंत में फिर से मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Advertisement