जसप्रीत बुमराह के शानदार शॉट पर सचिन तेंदुलकर ने दी सोशल मीडिया पर चौकाने वाली प्रतिक्रिया

जसप्रीत बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा को दिखाते हुए सिर्फ 34 गेंदों में 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। मेजबान टीम की पहली पारी को 183 के स्कोर पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में लोकेश राहुल के 84 और रविंद्र जडेजा के 56 रनों की बदौलत 278 रन बनाते हुए 95 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाई।

Advertisement
Advertisement

हालांकि भारतीय टीम की पारी में सबसे ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की देखने को मिली जिन्होंने सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना दिए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। बुमराह के इस अंदाज को देखने के बाद जहां सभी को अचम्भा हुआ वहीं उन्होंने जिस तरह से बैकफुट पर जाकर सैम करन को छक्का लगाया उससे टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाज भी काफी खुश दिखाई दिए।

यहां पर देखिए बुमराह के उस छक्के का वीडियो

बुमराह के इस शॉट को देखने के बाद उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ट्वीट करते हुए पहले भारतीय टीम को मिली बढ़त को महत्वपूर्ण बताया तो वहीं उन्होंने लिखा कि बुमराह ने अपने जीवन का सबसे अच्छा शॉट अभी तक खेला है।

चौथे दिन विकेट की तलाश में होंगे भारतीय गेंदबाज

पहली पारी में मेजबान टीम को जल्दी समेटने के बाद अब एकबार फिर से भारतीय टीम के गेंदबाजों पर खेल के चौथे दिन बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। तीसरे दिन जब खेल समाप्त किया गया तो इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना चुकी थी, वहीं अभी वह भारतीय टीम की बढ़त से 70 रन दूर है।

शमी और बुमराह को एकबार फिर से इंग्लैंड की दूसरी पारी में कमाल दिखाते हुए टीम को चौथी पारी में कम रनों के लक्ष्य का पीछा करने को मिले ऐसी कोशिश करनी होगी।

Advertisement