आईपीएल में विराट कोहली के विकेट पर है मेरी नजर: जसप्रीत बुमराह - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में विराट कोहली के विकेट पर है मेरी नजर: जसप्रीत बुमराह

(Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)
(Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

आईपीएल 2019 के टूर्नामेंट में शुरू होने में एक माह से कम समय रह गया है। अब देश में क्रिकेट फैंस आईपीएल के धमाकेदार मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन धमाकेदार मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों में आपसी प्रतिद्वंद्विता और मैत्रीपूर्ण चुनौतियां सामने आनी शुरू हो गई हैं।

बुमराह से पहले पंत भी कर चुके हैं यही काम

ऋषभ पंत ने अपने आइडल महेन्द्र सिंह धोनी को मैत्रीपूर्ण चुनौती दी थी। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को चैलेंज देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि विश्व के सबसे बल्लेबाज को आउट करना है। मेरी नजर विराट कोहली के विकेट पर है। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल की टीम आरसीबी के कप्तान हैं और बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। ।

क्यों कहा कि आ रहा हूं चीकू भैया

सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट के जरिये बुमराह ने अपने साथी और विश्व के नंबर वन बल्लेबाज को चुनौती दी है और कहा है कि मैं आ रहा हूं। आइए जानते हैं कि वीडियो में बुमराह ने कोहली के लिये क्या कहा है। बुमराह की जुबानी वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर? नहीं यार। अभी तो वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन के डंडे उड़ाना बाकी है। आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरी टीम में भी नहीं हो।

जब आस्ट्रेलिया में बुमराह के प्रदर्शन की हुई तारीफ

बुमराह के आस्ट्रेलिया दौरे में यूनीक प्रदर्शन को देखते हुए कमेंटेटरों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कमेंटेटरों ने कहा था कि बुमराह की शैली को देखने से लगता है कि वह विश्व में सबसे अच्छे बॉलर है। साथ ही उनकी खासियत यह है कि क्रिकेट की सभी फार्मेट में कामयाब हो जाते हैं। यह उनकी गेंदबाजी की सफलता की कहानी है।

पहला विकेट कोहली का ही लिया था बुमराह ने

यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि आईपीएल में वर्ष 2013 में जब बुमराह ने डेब्यू किया था तो उनका पहला विकेट विराट कोहली का ही थी। बुमराह छोटे फार्मेट के बहुत दिनों से स्पेशलिस्ट बॉलर हैं लेकिन उन्हें काफी समय के बाद आॅस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था। इसमें वह बॉलिंग करके छा गये थे। उसके बाद उन्हें विश्राम दिया गया था। अब पुन: आस्ट्रेलिया सीरीज में मौका दिया गया है। इसके बाद आईपीएल में हाथ आजमाएंगे।

close whatsapp