IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में आराम देना चाहिए: दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में आराम देना चाहिए: दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है।

Jasprit bumrah (Image Credit- Twitter X)
Jasprit bumrah (Image Credit- Twitter X)

पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का मानना है की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए। बता दें कि, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। अभी तक तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम 2-0 से आगे है।

इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। यही नहीं पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों टेस्ट मैच में भाग लिया था। यही नहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। हालांकि दिनेश कार्तिक के मुताबिक उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम देना चाहिए क्योंकि बुमराह की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज को बताया कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करना चाहिए। इसके अलावा कोई और बदलाव मेरे हिसाब से नहीं होना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो बात अलग है।’

मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी?: दिनेश कार्तिक

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मेरे दिमाग में हार बहुत भारी है। मैं बिल्कुल भी नहीं सोच पा रहा हूं कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी? यह बहुत ही छोटी नोटिस है लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि बुमराह को आराम दिया जाए और सिराज को वापस टीम में शामिल किया जाए।’

टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को लंबे अंतर से मुकाबले जीतने होंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?