मुंबई इंडियंस के अगले मैच में स्पिन गेंदबाजी करेंगे जसप्रीत बुमराह! ट्रेनिंग का वीडियो आया सामने

वीडियो में देख सकते हैं की जसप्रीत बुमराह पोलार्ड को लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Pic Source-X)

मुंबई इंडियंस का अगला मैच 22 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने  अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 3 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंक के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सांतवें स्थान पर मौजूद है।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उन्होंने 7 मुकाबलों में से बस 1 मैच में हार का सामना किया है और 12 पॉइंट लेकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बैठे हैं। ऐसे मे मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में कहर बरसा रही है। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ की रेस में रहना है तो इस मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी पड़ेगी।

जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं कायरन पोलार्ड के साथ ट्रेनिंग 

आगामी मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को कोच कायरन पोलार्ड के साथ गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते देखा गया है। लेकिन यह ट्रेनिंग कुछ अलग ही है, इसमें जसप्रीत बुमराह तेज नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजी कर करते  नजर आ रहे हैं

देखें वीडियो 

वीडियो में देख सकते हैं की जसप्रीत बुमराह पोलार्ड को लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है की पोलार्ड बुमराह की कुछ गेंद आसानी से खेल पा रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ गेंदों को खेलने में तकलीफों का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी उनके लिए जीत का हथियार बन सकती है। अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल की बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर KKR जैसी बड़ी टीम को हराया था।

ऐसे में जसप्रीत बुमराह और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का यह बैटल बेहद ही मजेदार होगा। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में खेले गए 7 मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर बैठे हैं। 22 अप्रैल को हमें दोनों टीमों के बीच अच्छा बैटल देखने को मिलेगा।

 

Advertisement