पाकिस्तानी मीडिया ने Live TV Show पर इमरान खान के दृश्यों को किया धुंधला, जावेद मियांदाद ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इमरान खान ने पाकिस्तान को साल 1992 में वर्ल्ड कप जीताया था।

Advertisement

Javed Miandad (Photo Source: Twitter/Javed Miandad)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस वक्त भारी उथल-पुथल मची हुई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा लेकिन पाकिस्तान वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगा या नहीं? इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट के अलावा देश की राजनीतिक समस्या इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल पाकिस्तानी मीडिया देश के पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को टीवी पर धुंधला करते हुए दिखा रही है। यह घटना 7 जुलाई को IMF बैठक के लाइव टेलीकास्ट के दौरान हुई। न्यूज चैनल ARY पर मीटिंग के फुटेज प्रसारित किए गए लेकिन इमरान खान के दृश्यों को सेंसर और धुंधला कर दिया गया।

जबकि IMF प्रतिनिधि और पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के दृश्यों को बिल्कुल भी सेंसर नहीं किया गया। ARY चैनल की इस हरकत के बाद उनकी जमकर आलोचना भी की जा रही है। अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस कारण न्यूज चैनल ने इमरान खान के दृश्यों को किया सेंसर

आपको बता दें हाल ही में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर कहा गया है कि, उनपर सेंसरशिप लगा दी जाए। जिसके कारण न्यूज चैनल इमरान खान के दृश्यों को धुंधला कर रही है।

इमरान खान के साथ घट रही घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने 1992 में इमरान खान द्वारा वर्ल्ड कप उठाते हुए एक Morphed तस्वीर साझा की। मियांदाद का कहना है कि, अगर इमरान ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में टूर्नामेंट जीता होता तो वे ट्रॉफी उठाने वाले उनकी तस्वीर को भी धुंधला कर देते।

यह भी पढ़े- आप PCB से पूछें क्योंकि फैसला उनको लेना है कि क्या वो मुझे कप्तानी पद में देखते हैं या नहीं: बाबर आजम

यहां देखें जावेद मियांदाद का वो ट्वीट-

वहीं बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करें तो टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल की शुरूआत करेगा। जिसके बाद टीम सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुट जाएगी।

Advertisement