रोहित के बाद Jay Shah ने शेयर किया एक खास पोस्ट, Rahul Dravid की तारीफों के बांधे पुल
Jay Shah ने Rahul Dravid के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा खास कैप्शन।
अद्यतन - जुलाई 10, 2024 2:21 अपराह्न
बतौर कोच Rahul Dravid का कार्यकाल खत्म हो गया है, ऐसे में हर कोई उनको सफल कार्यकाल की बधाई देने में लगा है। इसी कड़ी में BCCI के सचिव जय शाह ने भी द्रविड़ के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और उनके बार में काफी कुछ लिखा है।
Rahul Dravid के कोच रहते काफी सफल रही टीम इंडिया
जी हां, Rahul Dravid के कोच रहते टीम इंडिया 22 गज पर काफी ज्यादा सफल रही, जहां टीम ने कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट अपने नाम किए। द्रवि़ड़ की कोचिंग के अंडर भारतीय टीम ने साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला, उसके बाद 2023 का WTC और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला। साथ ही टीम ने द्रविड़ के कोच रहते एशिया कप भी जीता था, आखिरी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया।
जय शाह तारीफ करते नहीं थक रहे Rahul Dravid की
*Jay Shah ने Rahul Dravid के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा एक खास कैप्शन।
*जहां इस पोस्ट के जरिए जय शाह ने द्रविड़ को सफल कोचिंग कार्यकाल की बधाई दी।
*राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने काफी सफलता हासिल की- जय शाह।
*साथ ही जय शाह ने लिखा की द्रविड़ की हर Strategic टीम के लिए सही साबित हुई।
Rahul Dravid को लेकर जय शाह का सोशल मीडिया पोस्ट
कप्तान रोहित भी हो गए थे द्रविड़ को लेकर इमोशनल
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस पोस्ट में रोहित और द्रविड़ की काफी सारी तस्वीरें थी। साथ ही कैप्शन में हिटमैन ने द्रविड़ के लिए एक-लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा था, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। रोहित ने लिखा था कि- मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ (द्रविड़) इतने करीब से काम करने का मौका मिला और आप इस खेल के दिग्गज हैं। आगे रोहित ने कैप्शन में लिखा था- राहुल भाई को अपना कोच- दोस्त कहने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है और मैं बहुत खुश हूं कि हमने ये सफलता साथ में हासिल की।